लॉरेंस बिश्नोई का क्या है टेररिस्ट लिंक, इन 5 बातों से समझिए कैसे जुड़ा दाऊद, लश्कर, ISI, खालिस्तान कनेक्शन

ADVERTISEMENT

लॉरेंस बिश्नोई का क्या है टेररिस्ट लिंक, इन 5 बातों से समझिए कैसे जुड़ा दाऊद, लश्कर, ISI, खालिस्तान...
lawrence bishnoi
social share
google news

Lawrence Bishnoi Latest News : कुख्यात लॉरेंस विश्नोई सिर्फ गैंगस्टर ही नहीं बल्कि आतंकी भी है. इस टेरर लिंक को लेकर अहम सबूत मिले हैं. लॉरेंस विश्नोई का लिंक डी-कंपनी (D-Company) के दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) से लेकर खालिस्तानी समर्थक आतंकी रिंदा से भी मिले हैं. ये सबूत खुद NIA यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में दिए हैं. लॉरेंस बिश्नोई सिर्फ गैंगस्टर ही नहीं बल्कि टेररिस्ट भी बन चुका है. इसे समझने के लिए NIA की चार्जशीट से सामने आए 5 बड़े सबूत को आप देख सकते हैं.

सिद्धू मूसेवाला मर्डर में विदेशी हथियार का विदेशी लिंक

How Lawrence Bishnoi Terrorist:  पंजाब में पिछले कुछ दशक में दर्जनों गैंगस्टर के मर्डर हुए. हाल में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मर्डर हुआ. इसे मारने का कबूलनामा लॉरेंस के सबसे खास साथी गोल्डी बराड़ ने कनाडा से वीडियो अपलोड करके ली थी. अब सवाल यही था कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर को अंजाम देने के लिए विदेशी हथियार कहां से आए थे. किस लिंक से आए थे. इसकी जांच जब एनआईए को मिली तो लॉरेंस विश्नोई के नेटवर्क को खंगाला गया. 

जिसमें पता चला कि उसके गैंग के लिए 700 से ज्यादा मेंबर्स सक्रिय हैं. इनके गैंग को विदेशी हथियार से लेकर IED और RPG जैसे विस्फोटक भी इस्तेमाल करने लगे हैं. इन हथियारों का इस्तेमाल आतंकी करते हैं. ये हथियार इनतक पहुंचाने के लिए खालिस्तान नेटवर्क का हाथ है. खालिस्तान ग्रुप का मुखिया हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा का सीधा कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई और इसके नेटवर्क से मिला है. लॉरेंस गैंग के खास 5 से 6 मेंबर सीधे आतंकी रिंदा के संपर्क में हैं. ये रिंदा वही आतंकी है जिसे 17 फरवरी 2023 को भारत सरकार ने आतंकी घोषित किया था. इसका जुड़ाव बब्बर खालसा इंटरनेशनल (Babbar Khalsa International BKI) से है. अब बब्बर खालसा को पाकिस्तानी ISI से लेकर जैश-ए-मोहम्मद और इंडियन मुजाहिद्दीन से भी सहयोग मिलता है. 

ADVERTISEMENT

कनाडा, दुबई, ऑस्ट्रेलिया समेत 5 देशों में गैंग मेंबर्स

 

Lawrence Bishnoi Gangster : एनआईए की जांच में सामने आया है कि लॉरेंस विश्नोई जेल में रहकर ही गैंग चलाता है. उसने पिछले कई सालों से जमानत के लिए अपील भी नहीं की है. इसके पास एक्सटॉर्शन, ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई से लाखओं करोड़ों रूपये की कमाई हो रही है. इसके गैंग के मेंबर्स कनाडा, यूएसए, दुबई, थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया में रहकर पैसों की वसूली और इंडिया में नेटवर्क को चला रहे हैं. 

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

थाईलैंड में बॉलिवुड क्लब चला रहा है लॉरेंस गैंग का गुर्गा

Lawrence Bishnoi News : एनआईए की जांच में पता चला है कि इनके गैंग के लिए हवाला से पैसे लेनदेन करने वाला शख्स मनीष भंडारी है. वो इस समय थाइलैंड में बॉलिवुड क्लब नाम से एक चेन चला रहा है. इसके कई होटल और क्लब हैं. ये लॉरेंस बिश्नोई गैंग से पैसे लेकर उसे हवाला के जरिए दूसरे देशों में सप्लाई कर देता है. इस तरह हथियारों की खरीद फरोख्त से लेकर पैंसों का हवाला नेटवर्क थाइलैंड से मनीष भंडारी के ही चला रहा है. इन्हीं पैसों से गोल्डी बराड़, अनमोल विश्नोई से लेकर तमाम गैंगस्टर एक्टिव हैं.

 

पंजाब के मोहाली ब्लास्ट में भी इन्हीं का हाथ

Lawrence Bishnoi Story : इसके अलावा, लॉरेंस बिश्नोई के सिंडिकेट को विदेशी हथियारों से लेकर विस्फोटक, हैंड ग्रेनेड, आईडी देश के अंदर नहीं मिल सकते हैं. ऐसे में उन्हें विदेशों से मदद मिल रही है. ये मदद उन्हें पाकिस्तान से सटे पंजाब के गांवों में ड्रोन के जरिए सप्लाई मिल रही है. असल में एनआईए ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि पंजाब का करीब 553 किमी एरिया इंटरनेशनल बॉर्डर पाकिस्तान से जुड़ा है. इस एरिया में करीब 456 गांव आते हैं. ये गांव पाकिस्तान से बिल्कुल 5 किमी की दूरी पर हैं. पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान की तरफ से खालिस्तानियों के जरिए पंजाब में अस्थिरता करने की कोशिशें की गईं. 

इसी के चलते इन पंजाब के इन गांवों में हथियारों और विस्फोटकों की सप्लाई हो रही है. इन हथियारों और विस्फोटकों की सप्लाई में हरविंद सिंह रिंदा का नेटवर्क का काम कर रहा है. इसके अलावा बब्बर खालसा इंटरनेशनल को लीड कर रहे वाधवा सिंह बब्बर का बड़ा रोल है. इनकी बातचीत लॉरेंस गैंग के विदेश में सेटल साथियों से होती है. इसी वजह से ये गैंग अब सिर्फ आम लोगों को निशाने पर लेने और उनसे रंगदारी मांगने के साथ पुलिस अफसरों को भी निशाना बना रहे हैं. ये टारगेट किलिंग को अंजाम दे रहे हैं. पंजाब के मोहाली में आरपीजी अटैक विस्फोट में भी इन्हीं का हाथ था. मौजूदा समय में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का लीडर वाधवा सिंह बब्बर पाकिस्तान में हैं. इसके गैंग का डिप्टी चीफ महाल सिंह के साथ कुल 20 टेररिस्ट का ग्रुप है जो पाकिस्तान से मिलकर भारत में अस्थिरता फैला रहे हैं. 

दाऊद इब्राहिम से मिला बड़ा लिंक

बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का कनेक्शन दाऊद इब्राहिम से मिला है. D-कंपनी को ऑपरेट करने वाला दाऊद मुंबई का डॉन रहा है. दाऊद के इस समय पाकिस्तन के कराची में होने की आशंका है. UN की तरफ से दाऊद इब्राहिम को इंटरनेशनल टेररिस्ट घोषित किया जा चुका है. बब्बर खालसा इंटरनेशनल का लिंक दाऊद इब्राहिम से भी मिला है. इसके अलावा बीकेआई का लिंक लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e-Taiba LeT) और इंडियन मुजाहिद्दीन (Indian Mujahodeen IM) से भी मिला है. 

CRIME TAK ने पहले ही लॉरेंस के टेरर लिंक का कर दिया था खुलासा, पढ़ें ये खबर 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜