लॉरेंस बिश्नोई का खास गैंगस्टर विक्रम बराड़ UAE में अरेस्ट, सिद्धू मूसेवाला मर्डर और सलमान खान को धमकी देने में था वॉन्टेड

ADVERTISEMENT

लॉरेंस बिश्नोई का खास गैंगस्टर विक्रम बराड़ UAE में अरेस्ट, सिद्धू मूसेवाला मर्डर और सलमान खान को ध...
vikram brar
social share
google news

Vikramjeet Singh alias Vikram Brar Arrested : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी (Salman Khan Threat) देने वाला गैंगस्टर विक्रमजीत बराड़ को UAE से गिरफ्तार करने की खबर है. ये विक्रमजीत उर्फ विक्रम बराड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का सबसे खास है. विक्रम बराड़ पर ही पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala Murder) की हत्या में भी शामिल था. 

विक्रम बराड़ (Vikram Brar) के खिलाफ 6 जुलाई को इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटस (Red Corner Notice) जारी किया था. यूएई में गिरफ्तारी के बाद विक्रम बराड़ को NIA की टीम उसे दुबई से इंडिया ला रही है. इस विक्रम बराड़ पर मर्डर के 11 से भी ज्यादा केस हैं. इसमें कई रंगदारी और हत्या के प्रयास वाले केस भी हैं. साल 2020 से ही विक्रम बराड़ पुलिस रिकॉर्ड में वॉन्टेड चल रहा था. इसके खिलाफ अब तक 11 बार लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है. इसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली पुलिस शामिल है जिनकी तरफ से इसे लुकआउट नोटिस जारी किया गया था.

Vikramjeet Singh alias Vikram Brar Arrested 

विक्रम बराड़ कहां का रहने वाला है

Vikram Brar Arrested : गैंगस्टर विक्रम बराड़ राजस्थान के हनुमानगढ़ का मूल निवासी है. मई 2022 में पंजाबी सिंगर और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में विक्रम बराड़ भी शामिल रहा था. इसमें ये मोस्ट वॉन्टेड था. रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद पूरी दुनिया में इसकी गिरफ्तारी के लिए कहा गया था. जिसके बाद UAE में इसकी गिरफ्तारी हुई. इसके बाद NIA की टीम वहां पहुंची और दिल्ली लाने की तैयारी है. एनआईए ने इस गिरफ्तारी को काफी खास बताया है. ये लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर हथियारों की तस्करी के साथ रंगदारी और मर्डर में शामिल रहा है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜