लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गे जिन्हें गोली मारना भी आता है और सोशल मीडिया में पोस्ट करना भी

ADVERTISEMENT

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गे जिन्हें गोली मारना भी आता है और सोशल मीडिया में पोस्ट करना भी
social share
google news

Moose Wala Murder: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Moose Wala Murder) की हत्याकांड के सिलसिले में एक ऐसे शूटर का भी कच्चा चिट्ठा सामने आया है जिसे न सिर्फ गन (Gun) और गोली चलाने में महारात हासिल थी बल्कि सोशल मीडिया (Social Media) को भी वो बहुत अच्छी तरह से चलाना जानता था।

खुलासा है कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के गैंग ने उस शूटर से सोशल मीडिया पर उसकी अपलोड की गई तस्वीरों के जरिए ही संपर्क किया और फिर उसे अपने गैंग में शामिल कर लिया।

उस शूटर का नाम है कशिश उर्फ कुलदीप। कशिश उर्फ कुलदीप दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की गिरफ्त में है। दिल्ली पुलिस ने कशिश को गुजरात के कच्छ से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर और सिद्धू मूसेवाला मर्डर में बोलेरो मॉड्यूल के सरगना प्रियव्रत फौजी के साथ गिरफ़्तार किया था।

ADVERTISEMENT

दो हफ़्ते पहले गिरफ़्तार हुए गैंग्स्टर कशिश के बारे में बताया जा रहा है कि वो सोशल मीडिया पर हथियारों और बंदूकों के साथ अक्सर अपने वीडियो अपलोड करता रहता था।

कशिश के बारे में ये भी खुलासा हुआ है कि वो सोशल मीडिया के जरिए मशहूर होने के लिए रील बनाया करता था। लेकिन गन और बंदूकों से खासा लगाव होने की वजह से उसने अपने ज़्यादातर वीडियो गन और बंदूक के साथ ही अपलोड किए थे। उसकी इसी खासियत की वजह से लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने उसे अपने गैंग में शामिल किया था।

ADVERTISEMENT

बताया ये भी जा रहा है कि कशिश ही पिछले काफी अरसे से गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों के वीडियो और धमकियों को सोशल मीडिया पर अपलोड करता रहता था। कशिश ही आमतौर पर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के सोशल मीडिया एकाउंट को संचालित करता था।

ADVERTISEMENT

कशिश के अलावा सचिन चौधरी उर्फ सचिन भिवानी भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद शूटरों का जो वीडियो सामने आया है उसमें सचिन चौधरी बोलेरो गाड़ी चलाता नज़र आ रहा है।

बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद शूटर सचिन चौधरी के सोशल मीडिया पर फॉलोअर की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। खुलासा है कि सचिन के फेसबुक पेज पर उसके पास फ्रेंड रिक्वेस्ट की बाढ़ सी आ गई है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜