HIMACHAL LANDSLIDE UPDATE : किन्नौर लैंडस्लाइड में 2 की मौत, 10 लोगों को निकाला, 60 से ज्यादा लोग फंसे
Landslide in Himachal's Kinnaur: Rocks fell on vehicles including buses, 40 people buried under debris
ADVERTISEMENT
Himachal Pradesh Lanslide :
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुई लैंडस्लाइडिंग में 2 लोगों की मौत हो गई है. अभी तक की जानकारी के अनुसार, 10 लोगों को जिंदा बाहर निकाला जा चुका है. और अभी भी 60 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है.
बता दें कि ये हादसा बुधवार दोपहर करीब सवा 12 बजे हुआ. शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे-5 पर ज्यूरी रोड के निगोसारी और चौरा के बीच अचानक एक पहाड़ टूटकर सड़क पर आ गिरा. इस हादसे में वहां से गुजर रही हिमाचल रोडवेज की एक बास और कई कारें दब गईं. जब ये हादसा हुआ तो काफी संख्या में वहां से गाड़ियां गुजर रहीं थीं.
ADVERTISEMENT
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मलबे में 50-60 से ज्यादा मलबे में फंसे हैं. इनमें से 10 लोगों को निकाल लिया गया है. स्थानीय प्रशासन, पुलिस और NDRF की टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं. इस हादसे को लेकर पीएम नरेद्र मोदी ने भी दुख जताया है. ITBP के जवानों को भी राहत बचाव कार्य के लिए बुलाया गया है.
देखें वीडियो..
ADVERTISEMENT
Another landslide! Location: #Kinnaur, Himachal. A bus carrying people has been trapped in it. ITBP has reached the site. Praying for the safety of ppl trapped! 🙏pic.twitter.com/cmtwLAgVn6
— Levina🇮🇳 (@LevinaNeythiri) August 11, 2021
ख़बरों के मुताबिक, काफी ज्यादा मलबा होने की वजह से राहत बचाव कार्य में दिक्कत आईं. लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. किन्नौर के स्थानीय विधायक ने एक बयान में बताया कि आईटीबीपी के जवानों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को मलबे से बाहर निकाल लिया है. वहीं, अन्य फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है.
ADVERTISEMENT
Himachal Pradesh | A landslide occurred on the Reckong Peo-Shimla highway in Kinnaur district today
— ANI (@ANI) August 11, 2021
One truck and one HRTC bus reportedly came under the rubble. Many people reported trapped. Indo-Tibetan Border Police (ITBP) teams rushed for rescue: ITBP pic.twitter.com/GH4iAAsScX
पुलिस और NDRF की टीमें रेस्क्यू में लगी
इस हादसे के बारे में भावानगर एसडीएम मनमोहन सिंह ने बताया कि ये हादसा बुधवार दोपहर करीब 12:45 बजे हुआ. उन्होंने बताया कि 60 से ज्यादा लोग मलबे में फंसे हैं. हादसे में फंसी बस हिमाचल सड़क परिवहन की है और मूरंग से हरिद्वार जा रही थी. तभी ये लैंडस्लाइड हुआ था. राहत बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन, पुलिस और NDRF की टीमें जुटीं हैं.
I've directed police and local administration to carry out rescue operations. NDRF has also been put on alert. We have received information that one bus and a car could have been hit; awaiting detailed information: Himachal Pradesh CM Jairam Thakur on Kinnaur landslide incident pic.twitter.com/GNNZsSyJnG
— ANI (@ANI) August 11, 2021
सीएम ने भी जारी किए निर्देश
इस हादसे के बाद हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मैंने पुलिस और स्थानीय प्रशासन को राहत-बचाव कार्य के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं. NDRF की टीम पूरी तरह से अलर्ट है. किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी.
ADVERTISEMENT