HIMACHAL LANDSLIDE UPDATE : किन्नौर लैंडस्लाइड में 2 की मौत, 10 लोगों को निकाला, 60 से ज्यादा लोग फंसे

ADVERTISEMENT

HIMACHAL LANDSLIDE UPDATE : किन्नौर लैंडस्लाइड में 2 की मौत, 10 लोगों को निकाला, 60 से ज्यादा लोग फ...
social share
google news

Himachal Pradesh Lanslide :

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुई लैंडस्लाइडिंग में 2 लोगों की मौत हो गई है. अभी तक की जानकारी के अनुसार, 10 लोगों को जिंदा बाहर निकाला जा चुका है. और अभी भी 60 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है.

बता दें कि ये हादसा बुधवार दोपहर करीब सवा 12 बजे हुआ. शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे-5 पर ज्यूरी रोड के निगोसारी और चौरा के बीच अचानक एक पहाड़ टूटकर सड़क पर आ गिरा. इस हादसे में वहां से गुजर रही हिमाचल रोडवेज की एक बास और कई कारें दब गईं. जब ये हादसा हुआ तो काफी संख्या में वहां से गाड़ियां गुजर रहीं थीं.

ADVERTISEMENT

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मलबे में 50-60 से ज्यादा मलबे में फंसे हैं. इनमें से 10 लोगों को निकाल लिया गया है. स्थानीय प्रशासन, पुलिस और NDRF की टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं. इस हादसे को लेकर पीएम नरेद्र मोदी ने भी दुख जताया है. ITBP के जवानों को भी राहत बचाव कार्य के लिए बुलाया गया है.

देखें वीडियो..

ADVERTISEMENT

ख़बरों के मुताबिक, काफी ज्यादा मलबा होने की वजह से राहत बचाव कार्य में दिक्कत आईं. लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. किन्नौर के स्थानीय विधायक ने एक बयान में बताया कि आईटीबीपी के जवानों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को मलबे से बाहर निकाल लिया है. वहीं, अन्य फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है.

ADVERTISEMENT

पुलिस और NDRF की टीमें रेस्क्यू में लगी


इस हादसे के बारे में भावानगर एसडीएम मनमोहन सिंह ने बताया कि ये हादसा बुधवार दोपहर करीब 12:45 बजे हुआ. उन्होंने बताया कि 60 से ज्यादा लोग मलबे में फंसे हैं. हादसे में फंसी बस हिमाचल सड़क परिवहन की है और मूरंग से हरिद्वार जा रही थी. तभी ये लैंडस्लाइड हुआ था. राहत बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन, पुलिस और NDRF की टीमें जुटीं हैं.

सीएम ने भी जारी किए निर्देश

इस हादसे के बाद हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मैंने पुलिस और स्थानीय प्रशासन को राहत-बचाव कार्य के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं. NDRF की टीम पूरी तरह से अलर्ट है. किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜