लखीमपुर खीरी : वायरल वीडियो में थार से भागने वाले शख्स ने क्या कहा? देखें वीडियो, जानें सच

ADVERTISEMENT

लखीमपुर खीरी : वायरल वीडियो में थार से भागने वाले शख्स ने क्या कहा? देखें वीडियो, जानें सच
social share
google news

लखीमपुर खीरी (समर्थ श्रीवास्तव) :

#LakhimpurKheriViolence : लखीमपुर खीरी में जिस वायरल वीडियो में थार गाड़ी से भागते हुए शख्स को देखा जा रहा है असल में वो सुमित जायसवाल है. खास बातचीत में भी उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. ये भी दावा किया है कि गाड़ी में उस समय वो, ड्राइवर और दो अन्य लोग थे. जिनमें से दो की मौत हो गई थी.

सुमित ने बताया कि वो हादसा काफी डराने वाला था, कभी नही सोचा था की अपने सामने अपने दोस्त को मरते हुए देखूंगा। मेरे सामने उपद्रवियों ने मेरे ड्राइवर को खींचा और डंडे डंडे मारे। फिर मेरे दोस्त के साथ भी यही किया गया। मैं किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागा। अगर रुकता या फस जाता तो आज आपके सामने नहीं बैठा होता।

ADVERTISEMENT

देखें पूरा वीडियो :

लखीमपुर खीरी वायरल वीडियो का ये है पूरा सच : गाड़ी से निकल भागने वाला शख्स आशीष मिश्रा है या बीजेपी कार्यकर्ता सुमित? जानें पूरी पड़ताल

उसने ये भी बतााय कि आशीष मिश्रा वहां पर नहीं थे. क्योंकि वो कुश्ती के कार्यक्रम थे। हम किसी किसान को नहीं मारना चाहते थे. लेकिन जब हमारी गाड़ी पर अचानक डंडों और पत्थर से हमला किया गया तब ड्राइवर की आंख में चोट लग गई. इससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और टकरा गई. लेकिन हमारा इरादा किसी को मारना नहीं था. हम क्यों मारना चाहेगे किसी को.

ADVERTISEMENT

सुमित ने बताया कि वीडियो जो वायरल हुआ है उसमे आधा सच है। जब गाड़ी पर पत्थरबाजी होगी और आपकी जान खतरे में होगी तब कौन सही से ड्राइव कर पाएगा। पत्थरबाजी के बाद गाड़ी कभी कंट्रोल में थी ही नहीं।

ADVERTISEMENT

शुभम का जाना मेरे लिए एक झटके की तरह है जिसे मैं कभी नही भूल सकता। हम सब लोग यहां के निवासी हैं, आज तक इन सबको लखीमपुर में नई देखा।मैं चाहता हूं सरकार इनके खिलाफ सख्त करवाई करे, एकतरफा करवाई नही होनी चाहिए। यह किसान नहीं थे, यह साजिशन हुआ है।

लखीमपुर खीरी हिंसा : किसान नेता और प्रशासन के बीच सशर्त समझौता, मृतकों के परिवार को 45-45 लाख की आर्थिक सहायतालखीमपुर खीरी में किसानों को रौंदते निकल गई गाड़ी ! कांग्रेस-AAP ने शेयर किया वीडियो, कांग्रेस-AAP ने बताया कि वीडियो लखीमपुर खीरी का

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜