Ladakh News : लद्दाख में जवानों से भरी गाड़ी श्योक नदी में गिरी, 7 जवान शहीद, राहत-बचाव शुरू

ADVERTISEMENT

Ladakh News : लद्दाख में जवानों से भरी गाड़ी श्योक नदी में गिरी, 7 जवान शहीद, राहत-बचाव शुरू
social share
google news

लद्दाख से बुरी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां के तुर्तक सेक्टर (Turtuk Sector) में हुए सड़क हादसे में सेना के 7 जवान शहीद हो गए. इस हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि सेना की एक गाड़ी श्योक नदी में गिर गई.

ये जवान परतापुर से एडवांस पोस्ट पर जा रहे थे. उसी समय ये हादसा हुआ. जिसमें 7 जवान शहीद हुए. कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. गंभीर घायलों को वायु सेना की मदद से वेस्टर्न कमान के अस्पताल भेजा गया है. इन घायल जवानों को वायु सेना की मदद से वेस्टर्न कमान भेजा गया है.

ये हादसा 27 मई को हुआ. ANI की रिपोर्ट के अनुसार, घायलों के लिए तुरंत कदम उठाए गए. इंडियन एयरफोर्स की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜