Trainee Doctor को तड़पा तड़पा कर मारा गया, मौत से पहले दिए गए सभी जख्म, Postmortem Report ने खोला 14 चोटों का राज

ADVERTISEMENT

Trainee Doctor को तड़पा तड़पा कर मारा गया, मौत से पहले दिए गए सभी जख्म, Postmortem Report ने खोला 14 चोटों का राज
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

ट्रेनी डॉक्टर के शरीर पर मिले 14 गहरी चोट के निशान

point

नाइट ड्यूटी पर जो चार डॉक्टर थे उनसे पूछताछ

point

कई किरदारों के बीच घूम रही खौफनाक कहानी

Kolkata Rape and Murder: कोलकाता रेप-मर्डर केस की पीड़िता की जिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) ने सनसनी फैलाई है उसके मुताबिक ट्रेनी डॉक्टर (Trainee Doctor) के सिर, दोनों गाल, होंठ (ऊपरी और भीतरी), नाक, दायां जबड़ा, ठुड्डी, गर्दन (एपिग्लॉटिस) (Epiglottis) के पास और ऊपर, बाएं हाथ, कंधे, घुटने, टखने और प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान मिले हैं। आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) और अस्पताल के सेमिनार हॉल में पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर (PG Trainee Doctor) 9 अगस्त, 2024 को मृत पायी गई थी।

14 से ज्यादा चोट के निशान

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का साफ साफ कहना है कि ट्रेनी डॉक्टर की रेप (Rape) के बाद उसकी हत्या (Murder) की गई। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक मृतक के शरीर पर 14 से ज्यादा चोट के निशान थे, हालांकि कोई फ्रैक्चर नहीं मिला है। सिर, दोनों गाल, होंठ (ऊपरी और भीतरी), नाक, दायां जबड़ा, ठुड्डी, गर्दन (एपिग्लॉटिस के पास और ऊपर), बाएं हाथ, कंधे, घुटने, टखने और प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान मिले हैं। जबकि बाहरी और आंतरिक जननांग का वजन 151 ग्राम था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि शरीर के कई हिस्सों में खून के थक्के जमने के साथ फेफड़ों में रक्तस्राव देखा गया। विसरा, ब्लड और अन्य एकत्र किए गए नमूनों को विश्लेषण के लिए लैब भेजा गया है। 

चोटे तब दी गई जब डॉक्टर जिंदा थी

लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का जो हिस्सा सबसे ज्यादा दर्दनाक है वो ये कि पीड़ित डॉक्टर को ये सारी चोटें उसके जिंदा रहते लगी । यानी दरिंदों ने उसे तड़पा तड़पाकर मौत के घाट उतारा। पीएम रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़िता के शरीर और प्राइवेट पार्ट में लगी सभी चोटें उसकी मौत से पहले की हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल ऑफिसर ने बताया है कि दोनों हाथों से गला घोंटने के कारण पीड़िता की मृत्यु हुई थी। उसके प्राइवेट पार्ट में फोर्सफुल पेनिट्रेशन (Forcefull Penetration) के चिकित्सीय साक्ष्य मिले हैं। पीएम रिपोर्ट में लेडी डॉक्टर के यौन उत्पीड़न की संभावना का जिक्र किया गया है। 

ADVERTISEMENT

Rape and Murder Case
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि उसे जिंदा रहते सारी चोट पहुँचाई गई

कई सच सामने आने बाकी

हालांकि कोलकाता रेप कांड को लेकर अभी कई सच सामने आने बाकी है। कई किरदारों के इर्द गिर्द ये पूरी खौफनाक कहानी घूम रही है। पहले कोलकाता पुलिस ने इन किरदारों से सवाल किए और अब सीबीआई इनसे लगातार पूछताछ कर रही है बार बार इनको बुलाया जा रहा है और बारीक से बारीक जानकारी जुटाई जा रही है।

वो चार डॉक्टर जो नाइट ड्यूटी पर थे

ये डाक्टर एक से ज्यादा बार सीबीआई के सामने पेश हो चुके है। सच ये भी है कि इन चारों डाक्टरों से सीबीआई को सबसे ज्यादा जानकारी मिल सकती है। इन डाक्टरों ने ही पीडित डाक्टर के साथ उस रात डिनर किया था और इसके बाद लेडी डाक्टर सेमिनार हाल में चली गई थी। सीबीआई इन डाक्टरों से जानने की कोशिश कर रही है कि उस रात कब कौन कहा था और लेडी डाक्टर को आखिरी बार किसने कहां देखा था

ADVERTISEMENT

माता पिता का शक

डाक्टरों से सवाल इसलिए भी अहम है क्योंकि सीबीआई ने मरने वाली लेडी डॉक्टर के माता-पिता से मुलाकात की थी। उस मुलाकात के दौरान माता-पिता ने संदेह जताया था कि दुष्कर्म और हत्या में उसके सहकर्मी भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने अस्पताल के कई डॉक्टरों और इंटर्न के नाम भी सीबीआई को दिए।

ADVERTISEMENT

Rape and murder case
कोलकाता केस में अभी कई किरदार और कई खुलासे होने बाकी

अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड बताएंगे सच

अस्पताल मे उस रात तैनात सारे गार्डों से पूछताछ हो रही है। सीबीआई तेज रफ्तार के साथ पूछताछ के सिलसिले को आगे बढा रही है। गार्डों से सवालों के जरिेय नए सिरे से सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है। जांच के लिहाज से देखें तो दस लोगों की लिस्ट बनी है जिनको तलब किया गया है। इनमें सिक्युरिटी सुपरवाइजर से लेकर गार्ड तक है। उनकी तैनाती और ड्यूटी रोस्टर मंगाया गया है। चार डाक्टरों से पहले ही पूछताछ हो चुकी है जो उस रात पीडिता के साथ नाइट ड्यूटी पर तैनात थे। उस रात आरजी कर अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड मामलेके बारे में काफी जानकारी दे सकते है। 

अस्पताल का स्टाफ देगा सुराग

कोलकाता पुलिस से लेकर सीबीआई ने कई अस्पताल स्टाफ से भी पूछताछ की है। इसमें चेस्ट डिपार्टमेंट के एचओडी भी है। इसके अलावा मेल फीमेल नर्स ग्रुप डी स्टाफ से भी सवाल किए गए है। देखना ये होगा कि इसका नतीजा कब निकलता है

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜