Kolkata Howrah Bridge News : बंगाल के हावड़ा ब्रिज पर 2 बसें टकराईं, 7 लोग घायल
howrah bridge News : बंगाल के हावड़ा ब्रिज पर 2 बसें टकरा गईं. इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए. सुबह करीब 9:30 बजे रूट संख्या 24 और 59 की दो बसें हावड़ा पुल पर भिड़ गई थीं.
ADVERTISEMENT
Kolkata howrah bridge Accident News : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता को हावड़ा से जोड़ने वाले हावड़ा पुल (howrah bridge) पर 23 जून की सुबह दो निजी बसों की टक्कर में चालक और यात्रियों समेत कम से कम सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना कार्यालय जाने के व्यस्त समय के दौरान सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई, जब रूट संख्या 24 और 59 की दो बसें हावड़ा पुल के सात और आठ नंबर खंभों के बीच आपस में टकरा गईं।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'इस हादसे में घायल सभी लोगों का नजदीक के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि दुर्घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई या कुछ और वजह थी।'
ADVERTISEMENT