Kerala News : विदेश से लौटे पति ने बेवफाई के शक में पीट-पीटकर बीवी का किया मर्डर

ADVERTISEMENT

Kerala News : विदेश से लौटे पति ने बेवफाई के शक में पीट-पीटकर बीवी का किया मर्डर
crime news
social share
google news

Kerala Murder : एक पति ने अपनी बीवी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. असल में पति में जब विदेश में था तभी उसे पत्नी पर बेवफाई का शक हुआ. इस वजह से वो केरल लौटा. फिर विेदेश से लौटने के 3 दिनों बाद ही पत्नी का मर्डर कर दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने खुद ही पुलिस थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. आखिर क्या है पूरा मामला. आइए जानते हैं.

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, केेरल में 56 वर्षीय एक व्यक्ति ने बेवफाई के शक में शुक्रवार को अपनी पत्नी की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान उन्नीकृष्णन के रूप में हुई है और वह कुछ समय से विदेश में काम कर रहा था। उसने बताया कि देश लौटने के तीन दिन बाद उसने कथित तौर पर घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि अपनी 46 वर्षीय पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने शुक्रवार तड़के विय्यूर पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''वह विदेश में था और आठ अगस्त को केरल पहुंचा।'' उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को अपनी पत्नी की गतिविधियों पर संदेह था और उसने उस पर बेवफाई का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की थी।  (INPUT PTI)

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜