जड़ी-बूटी से बेटी का मर्डर करने वाला कातिल पिता, दूसरे धर्म के लड़के से बात करती थी बेटी तो कर दी हत्या

ADVERTISEMENT

जड़ी-बूटी से बेटी का मर्डर करने वाला कातिल पिता, दूसरे धर्म के लड़के से बात करती थी बेटी तो कर दी ह...
crime news
social share
google news

केरल से शिबी की रिपोर्ट

Kerala News : केरल के एर्नाकुलम से बेहद हैरान करने वाली खबर आई है. यहां दूसरे धर्म के लड़के से प्यार करने पर एक पिता ने अपनी ही बेटी की बेरहमी से हत्या की. बेटी का मर्डर करने के लिए उसने जड़ी बूटी का सहारा लिया. ऐसी जड़ी बूटी अपनी बेटी को खिलाई की उसकी हालत बिगड़ने लगी. लेकिन मौत नहीं हुई. तो उसके बाद आरोपी पिता ने उसके हाथ और पैरों में लोहे की रॉड से बार-बार हमला कर घायल कर दिया. लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मौत हो गई. 

Crime Murder News : सांकेतिक फोटो

पिता ने कैसे की बेटी की बेदर्दी से हत्या 

Murder in Love : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एर्नाकुलम में अलुवा पश्चिम पुलिस ने 43 वर्षीय व्यक्ति को अपनी 14 वर्षीय बेटी को जबरन जड़ी-बूटी खिलाकर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अबीस मोहम्मद नाम के आरोपी ने कीटनाशक देने से पहले उसे लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा। पुलिस के मुताबिक, वह दूसरे धर्म के लड़के से उसकी दोस्ती से नाराज था। पिता की धमकी के बाद भी फातिमा ने उस दोस्त से अपना रिश्ता जारी रखा था। फातिमा को पिछले महीने 29 अक्टूबर को कोच्चि के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।  जहां 7 नवंबर को मौत हो गई। 

ADVERTISEMENT

 

फोन छीन लिया तो दूसरे फोन से बात करने लगी थी

एफआईआर के मुताबिक, जब पितो को बेटी की दोस्ती के बारे और लगातार फोन पर बात करने की जानकारी मिली तो उसने फोन छीन लिया था. इसके बाद बेटी ने दूसरे फोन का जुगाड़ कर लिया और उससे चुपके-चुपके अपने दोस्त से बात करती थी. इससे नाराज होकर पिता ने पहले जड़ी बूटी और कीटनाशक की मदद से बेटी को मारने की कोशिश की. लेकिन उसकी जान नहीं गई तो उस पर लोहे की रॉड से कई बार हमला किया. घटना के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया और तब से वह न्यायिक हिरासत में हैं. अबीस के खिलाफ आईपीसी की धारा 342, 324, 326-ए और 307 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस उसके खिलाफ हत्या की धारा जोड़ेगी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜