केरल : सबरीमला तीर्थयात्रियों की कार की टक्कर से 2 बुजुर्गों की मौत, दोनों बुजुर्ग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे

ADVERTISEMENT

केरल : सबरीमला तीर्थयात्रियों की कार की टक्कर से 2 बुजुर्गों की मौत, दोनों बुजुर्ग मॉर्निंग वॉक कर ...
Crime : सांकेतिक फोटो
social share
google news

Kerala News : तीर्थयात्रियों को ले जा रही कार ने मॉर्निंग वॉक कर रहे दो लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में दोनों बुजुर्गों की मौत हो गई. दोनों बुजुर्ग सुबह करीब साढ़े  7 बजे पैदल टहल रहे थे. उसी दौरान कार ने टक्कर मार दी थी. क्या है पूरा मामला. आइए जानते हैं.

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश से सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक कार की चपेट में आने से सोमवार को यहां पेरुर्कडा के पास सुबह की सैर के लिए निकले दो बुजुर्ग व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दोनों बुजुर्ग मित्र पैदल घर लौट रहे थे और संभवत उन्होंने पीछे से आ रही कार को नहीं देखा। उसने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई।

पुलिस ने बताया कि सबरीमाला तीर्थयात्री यहां श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर के दर्शन के बाद अपने गृह राज्य लौट रहे थे। उसने बताया कि कार में एक बच्चे सहित पांच लोग सवार थे। पुलिस के मुताबिक, कार की टक्कर के बाद 69 वर्षीय दोनों बुजुर्ग सड़क पर कई मीटर दूर जा गिरे। उसने बताया कि जब तक वहां मौजूद लोग उनके पास पहुंचे तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दुर्घटना में कार में सवार बच्चा भी घायल हो गया तथा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है तथा लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है।

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜