बदला : अमेरिका ने अफगानिस्तान में ISIS पर ड्रोन अटैक किया, मारा गया काबुल बम धमाके का मास्टरमाइंड

ADVERTISEMENT

बदला : अमेरिका ने अफगानिस्तान में ISIS पर ड्रोन अटैक किया, मारा गया  काबुल बम धमाके का मास्टरमाइंड
social share
google news

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिका ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ISIS के ठिकानों पर ड्रोन से अटैक किए हैं। अमेरिका ने ये हमला काबुल में हुए सीरियल ब्लास्ट में एक दर्जन अमेरिकी सैनिकों के मौत का बदला लेते हुए किया है।अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में आईएसआईएस खुरासान के ठिकाने पर ड्रोन अटैक में एक आतंकी के मारे जाने की सूचना आई है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी फोर्स ने जबरदस्त स्ट्राइक की है,।अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट के आसपास के एरिया में लोगों को दूर रहने की सलाह दे दी है क्योंकि आशंका इस बात की भी है कि कभी भी कोई बम धमाका हो सकता है। वही काबुल में हुए दो आत्मघाती बम धमाकों में मरने वालों की संख्या 170 पहुंच चुकी है। वहीं घायलों की संख्या अभी भी डेढ़ सौ से ज्यादा है ।

बता दें कि काबुल एयरपोर्ट पर धमाकों के बाद अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि इस हमले का बदला लिया जाएगा. काबुल एयरपोर्ट पर गुरुवार को हुए धमाकों की जिम्मेदारी ISIS के खुरासान ग्रुप ने ली थी।

आपको बता दें की अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 26 अगस्त को देश छोड़ने की उम्मीद में हवाई अड्डे के बाहर खड़े लोगों के बीच आत्मघाती धमाका हुआ था ।अफगानिस्तान से बाहर निकलने की आस लिए बड़ी संख्या में लोग काबुल एयरपोर्ट के बाहर लंबी लाइनो में करीब 10 घंटे से कतार में खड़े थे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜