Breaking News : काबुल एयरपोर्ट के बाहर विस्फोट, कई लोग घायल
kabul airport bomb blast news
ADVERTISEMENT
अफ़ग़ानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर अभी-अभी बड़ा धमाका हुआ है. इस धमाके से अफरातफरी मच गई. इस घटना में कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. इस धमाके की पेंटागन ने पुष्टि की है.
We can confirm an explosion outside Kabul airport. Casualties are unclear at this time. We will provide additional details when we can.
— John Kirby (@PentagonPresSec) August 26, 2021
पेंटागन की तरफ से जारी एक मैसेज में ये कहा गया है कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर बड़ा धमाका हुआ है. वहां जरूरी सहायता पहुंचाई जा रही है. इससे पहले अमेरिका ने पहले ही काबुल एयरपोर्ट पर धमाका होने की चेतावनी जारी की थी. जिसके बाद ये धमाका हुआ है.
Please don’t go to Kabul airport now,
— Ali Hassani (@Ali2994078) August 26, 2021
Heavy explosion in front of Abby Camp, shooting has started, USA troops used 6-8 gas bomb on people on east gate and lots of women got injured and burned,
I was there pic.twitter.com/hGEFlLP08b
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने दावा किया है कि वो घटनास्थल के आसपास ही थे. वहां कई महिलाओं के भी घायल होने की सूचना है.
ADVERTISEMENT