काबुल एयरपोर्ट पर ब्लास्ट :घायलों को ट्रॉली में या पैदल ही ले जा रहे अस्पताल, ISIS-K पर शक

ADVERTISEMENT

काबुल एयरपोर्ट पर ब्लास्ट :घायलों को ट्रॉली में या पैदल ही ले जा रहे अस्पताल, ISIS-K पर शक
social share
google news

अफ़ग़ानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके में कई दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है. पहले से सूचना के बाद भी कोई मेडिकल सुविधा नहीं होने की वजह से इलाज के लिए लोगों को ट्राली में बैठाकर लोग अस्पताल ले जाते हुए दिखे.

वहीं, इस घटना के बाद अमेरिकी सैनिकों के साथ वहां फंसे लोगों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. अमेरिका रक्षा मंत्रालय लगातार वहां नजर बनाए हुए है.

इस घटना को अंजान देने के अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी ने पहले ही चेतावनी जारी की थी. इस चेतावनी में कहा गया था कि इस्लामिक स्टेट खोरसान (Islamic State Khorasan) ISIS-K पर शक जताया गया था. शक है कि कहीं इसी संगठन ने तो ही हमला नहीं किया.

ADVERTISEMENT

लेकिन इस हमले में ये बताया जा रहा है कि कई लोगों की मौत हो सकती है. जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इन लोगों को राहत बचाव कार्य के लिए भी कोई मदद नहीं मिल रही है. इसलिए पूरा हाहाकार मचा हुआ है. इस धमाके से अफरातफरी मच गई. इस घटना में कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. इस धमाके की पेंटागन ने पुष्टि की है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜