गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड का मर्डर कर नदी किनारे दफना दिया, 18 दिन बाद JCB से खोद निकाली लाश
Murder News : झारखंड के पलामू में एक लड़की ने अपने प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी. फिर लाश को नदी किनारे दफना दिया.
ADVERTISEMENT
Jharkhand News : झारखंड के पलामू जिले में एक प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी को मारकर जमीन में दफन कर दिया. 18 दिनों बाद जेसीबी से खोद कर निकाली गई लाश. प्रेमिका और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, मृतक नयन सिंह बहुत दिनों से लापता थे. घरवालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट 23 जून को छतरपुर थाने में दर्ज करवाई थी. लेकिन जब परिजनों को हत्या की जानकारी मिली तो उन्होंने प्रेमिका शोभा और उसके पति पर एफआईआर दर्ज करवा दी. जब पुलिस ने जांच के बाद हैरान कर देने वाला एंगल सामने आया.
इस वजह से साजिश रची थी
Crime News in hindi : नयन का प्रेम प्रसंग गांव में रहने वाले रुदवा के चंदीप भुइयां की पत्नी शोभा देवी के साथ चल रहा होता है. शोभा के पति और नयन दोनों ही जेसीबी चलाते हैं. इसी सिलसिले में दोनों का मिलना भी होता था. जिसके चलते दोनों में प्यार हो गया. प्रेम प्रसंग की जानकारी जब घरवालों को लगती है तो वो नयन को मारने के लिए साजिश रचने लगते हैं.
जिससे की बेइंतेहा मोहब्बत उसी ने ले ली जान
Murder Mystery : घरवालों को प्रेम प्रसंग की जब जानकारी हुई तो वो नयन को मारने के लिए साजिश करने लगा. शोभा के भाई पकंज कुमार भुइयां पहले नयन को बहलाकर बरसौता इलाके में लेकर आता है फिर उसकी हत्या कर नदी में दफना देता है. घरवालों ने जब शोभा और उसके पति पर केस दर्ज करवाया तो वो दोनों छतीसगढ़ भाग गए. पुलिस ने केस के आधार पर मोबइल की लोकेशन चेक की तो पता चला की वो लोकेशन रायपुर की है. वहां से पुलिस उसे हिरासत में लेकर छतरपुर पहुंचती है. सख्ती से पुछताछ करने के बाद शोभा सारा सच उगल देती है. पुलिस घटनास्थल यानी बरसैता पहुंच कर जब नदी किनारे खुदाई करती है तो वहां से एक सड़ी गली लाश मिलती है. पुलिस का कहना है कि उसनें इस मामले में आरोपी शोभा और उसके भाई पंकज कुमार भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही काजल पाठक ने लिखी है.
ADVERTISEMENT