जम्मू-कश्मीर : बारामूला में 'ऑपरेशनल टास्क' के दौरान जवान शहीद

ADVERTISEMENT

जम्मू-कश्मीर : बारामूला में 'ऑपरेशनल टास्क' के दौरान जवान शहीद
crime
social share
google news

Sri Nagar : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप एक अग्रिम इलाके में 'ऑपरेशनल टास्क' के दौरान 24 वर्षीय जवान शहीद हो गया। सेना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सेना के मुताबिक, गुरप्रीत सिंह पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले थे और उनके परिवार में उनकी मां लखविंदर कौर हैं।

गुरप्रीत बृहस्पतिवार को 'ऑपरेशनल टास्क' के दौरान शहीद हुए। सेना की चिनार कोर ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में बताया, ''बारामूला सेक्टर के अग्रिम क्षेत्र में 'ऑपरेशनल टास्क' के दौरान गुरप्रीत सिंह की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु पर चिनार कोर को खेद है।'' सेना ने कहा, ''दुख की इस घड़ी में भारतीय सेना शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता से खड़ी है और उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।''

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜