जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

ADVERTISEMENT

जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी
social share
google news

jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में उलझे दो आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुलगाम के चेयन देवसर इलाके में मुठभेड़ तब शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है और आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार के मुताबिक, मुठभेड़ में उलझे आतंकवादियों में से एक पाकिस्तानी है।

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी आतंकवादी (हैदर) और एक स्थानीय आतंकवादी सुरक्षाबलों से जारी मुठभेड़ में शामिल हैं।’’

आईजी के अनुसार, हैदर उत्तरी कश्मीर में दो साल से अधिक समय से सक्रिय था और वह कई आतंकी वारदातों में शामिल रहा है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜