जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हिजबुल आतंकवादी के ठिकाने का बड़ा खुलासा, कई साल से छुपा था आतंकी
Terrorism : सुरक्षा बलों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से प्रतिबंधित आतंकी संगठन के एक ठिकाने का खुलासा किया है.
ADVERTISEMENT
Jammu Terrorist News : जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक ठिकाने का खुलासा हुआ है. यहां से जिस संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है वो साल 1990 में ही आतंकी संगठन में शामिल हुआ था. उसके बाद से अलग-अलग ठिकानों पर छुपकर रह रहा था. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके इसका खुलासा किया. आइए जानते हैं इस पूरे मामले को…
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा बलों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में, प्रतिबंधित हिजबुल मुजाहिदीन से लंबे समय से संबद्ध आतंकवादी जहांगीर सरूरी द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) खलील पोसवाल ने कहा कि पुलिस ने राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के साथ मिलकर भदत सरूर के परीबाग इलाके में सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिए गए अभियान के तहत इस आतंकवादी ठिकाने को नष्ट कर दिया।
सरूरी 1990 के दशक की शुरुआत में आतंकवाद में शामिल हुआ था और माना जाता है कि वह किश्तवाड़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में छिपा है। सरूरी के भाई अब्दुल करीम बट को तीन अगस्त को आतंकवादियों का सहयोगी होने के कारण कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया था। उन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत किए गए इस आतंकवादी ठिकाने के भंडाफोड़ को ‘‘महत्वपूर्ण सफलता’’ करार देते हुए कहा कि सरूरी पर इस ठिकाने का इस्तेमाल करने और विध्वंसक गतिविधियों की साजिश रचने का संदेह है।
ADVERTISEMENT
अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने ठिकाने से दो कंबल, कुछ खाने पीने की चीजें और व्यक्तिगत उपयोग की वस्तुएं बरामद कीं, जो इस स्थान पर आतंकवादियों की मौजूदगी का संकेत देती हैं। अधिकारी ने कहा कि इन वस्तुओं की बरामदगी क्षेत्र में गैरकानूनी गतिविधियों को बाधित करने में इस अभियान के महत्व को रेखांकित करती है। एसएसपी ने कहा कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी ली जा रही है।
पोसवाल ने कहा, ‘‘हमारा मिशन हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है और आज का अभियान क्षेत्र से आतंकवाद को खत्म करने के हमारे प्रयासों में एक शानदार सफलता है।’’ अधिकारी ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने या ऐसी जानकारी के साथ आगे आने का आग्रह किया जो शांति बनाए रखने और असामाजिक तत्वों के मंसूबों को विफल करने में मदद कर सके।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT