Jammu and Kashmir : कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद आज SPO को मारी गोली!
Jammu and Kashmir : कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद आज SPO को मारी गोली, आतंकियों ने उन्हें तहसील ऑफिस में घुसकर गोली मारी, For more Crime news in Hindi, Jammu Kashmir News and webstories on Crime Tak
ADVERTISEMENT
अशरफ वानी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Kashmiri Pandit killed : कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने शुक्रवार को पुलवामा में SPO पर फायरिंग कर दी। उन्हें जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले गुरुवार को आतंकियों ने बडगाम में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या कर दी थी। एसपीओ रियाज ठोकर पुलवामा में तैनात थे। आतंकियों ने उन पर गडूरा में हमला कर दिया। इस हमले में रियाज को गोली लगी है। उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
J&K | Last rites of Rahul Bhat, an employee of Chadoora Tehsil office, conducted in Bantalab. ADGP Jammu Mukesh Singh, Divisional Commissioner Ramesh Kumar, & Dy Commissioner Avny Lavasa reach the cremation ground.
— ANI (@ANI) May 13, 2022
He was shot at by terrorists at Tehsil office in Budgam y'day. pic.twitter.com/o1jMrzE8nf
कश्मीरी पंडित की हत्या
Jammu kashmir News : इससे एक दिन पहले ही आतंकियों ने राजस्व विभाग में तैनात राहुल भट्ट नाम के अधिकारी को अपना निशाना बनाया था। आतंकियों ने उन्हें तहसील ऑफिस में घुसकर गोली मार दी थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद आतंकी फरार हो गए थे।
राहुल भट्ट का हुआ अंतिम संस्कार
ADVERTISEMENT
Kashmiri Pandit News : उधर, राहुल भट्ट का बंतालाब में आज अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह, डिवीजनल कमिश्नर रमेश कुमार समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
ADVERTISEMENT