वो आख़िरी सेल्फ़ी.. झरने में बह गई सास और होने वाली बहु

ADVERTISEMENT

वो आख़िरी सेल्फ़ी.. झरने में बह गई सास और होने वाली बहु
social share
google news

सेल्फ़ी लेना आपके लिए ख़तरनाक साबित हो सकता है! ऐसा पहली बार तो नहीं जब एक तस्वीर के लिए पूरी ज़िंदगी की तस्वीर ही लोगों की बदल जाती है. ख़तरनाक और संवेदनशील जगहों पर सेल्फी लेना आपकी जान पर बन सकती है ऐसी हिदायतें अक्सर दी भी जाती हैं लेकिन पल भर के जोश के सामने लोग सारी हिदायतें और चेतावनियों को भूल जाते हैं. सेल्फ़ी लेने के चक्कर में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है.

शादी से पहले उजड़ा परिवार

मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है.एक नया परिवार जो कुछ दिनों में बसने वाला था. शादी होने ही वाली थी लेकिन उससे पहले अपनी होने वाली सास और मंगेतर के साथ रिद्धि न्यू भेड़ाघाट के झरने के पास घूमने गई. लम्हों को तस्वीरों में कैद करना अक्सर लोगों को पंसद होता है और रिद्धि की सास हंसा भी ऐसा ही कुछ कर रही थी. पुलिस ने बताया कि हंसा अपनी होने वाली बहु के साथ झरने के बेहद क़रीब एक चट्टान पर सेल्फ़ी ले रही थी तभी अचानक सास का पैर फिसल गया और दोनों नर्मदा के तेज़ बहाव में बह गईं. ये परिवार मुंबई का घाटकोपर से पिकनिक मनाने के लिए यहां पहुंचा था.

सास और होने वाली बहु की जान पर बन आई सेल्फ़ी

सास और बहु के नदी में गिरते ही चारों तरफ मदद के लिए चीख पुकार मच गई.जानकारी मिलते ही फ़ौरन मौके पर बचाव चीम रेस्क्यू में जुट गई. तिलवारा थाने के एसई लेकराम सिंह ने बताया कि गोताखोर और हमगार्ड लगातार दोनों को तलाश कर रहे हैं. देर रात रेस्क्यू टीम ने सास हंसा सोनी का शव पानी से निकाल लिया लेकिन बहु की तलाश अब भी जारी है.हादसे से पहले रिद्धि ने अपने मंगेतर के साथ सेल्फ़ी ली थी जो उसकी आख़िरि सेल्फ़ी ही साबित हुई.

ADVERTISEMENT

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

हंसा और रिद्धि 12 जनवरी को वापस मुबंई जाने वाले थे.इस घटना के बाद से परिवार वालों का बुरा हाल है और वो कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜