J-K : जिंदा पकड़े गए 2 आतंकियों के पास मिला 'मेड इन चाइना' ग्रेनेड, अब चीनी गोला-बारूद का हो रहा है इस्तेमाल !

ADVERTISEMENT

J-K : जिंदा पकड़े गए 2 आतंकियों के पास मिला 'मेड इन चाइना' ग्रेनेड,अब चीनी गोला-बारूद का हो रहा ह...
social share
google news

सुनील जी भट्ट के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

JAMMU AND KASHMIR TERRORIST ARRESTED UPDATE : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के चलाए ज्वॉइंट ऑपरेशन दो आतंकी जिंदा पकड़े गए हैं। ये आतंकी शोपियां जिले के दुंबावैन गांव में एक स्कूल में छिपे हुए थे। आतंकियों के पास से चीन में बने हुए 2 ग्रेनेड भी मिले हैं।

सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया कि दुंबावन गांव के एक स्कूल में दो आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था। इसके बाद पुलिस और सेना के जवानों ने आतंकियों को घेर लिया। आतंकियों ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।

ADVERTISEMENT

पकड़े गए आतंकियों की पहचान शाहिद अह गनई और किफायत अयूब अली के रूप में हुई है। इनके पास से एक पिस्टल, दो चीनी ग्रेनेड और अन्य जंगी हथियार बरामद किए गए हैं। शाहिद दुंबावन का ही रहने वाला है। 8 अक्टूबर को ही शाहिद पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था। उसके परिजनों ने 14 अक्टूबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

वहीं, किफायत अली बड़गाम जिले के पिंजोरा का रहने वाला है। किफायत ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में काम कर रहा था। ओवर ग्राउंड वर्कर वो होते हैं जो आम लोगों के बीच ही रहकर आतंकियों की मदद करते हैं।

ADVERTISEMENT

शनिवार को भी लश्कर का आतंकी पकड़ा गया था

ADVERTISEMENT

शनिवार को भी सुरक्षाबलों ने बड़गाम जिले के पुष्कर से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को पकड़ा था। इस आतंकी की पहचान हामिद नाथ के तौर पर हुई थी। हामिद लश्कर कमांडर मोहम्मद युसुफ कांतरो का करीबी है। इस आतंकी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक मैगजीन, 05 राउंड और 1 चीनी ग्रेनेड बरामद किया था।

जम्मू-कश्मीर: दो एनकाउंटर दो आतंकी ढेर, घाटी में सुरक्षाबलों का हल्लाबोल जम्मू कश्मीर में टारगेटेड किलिंग से निपटने के लिए गृह मंत्रालय ने आजमाया ये पैंतरा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜