आईएसआई पंजाब में रच रहा है आतंकी साजिश, आईबी के चेतावनी के बाद पंजाब में हाई अलर्ट
आईबी के चेतावनी पर पंजाब (Punjab) में आईएसआई के आतंकी हमलें की ख़बर पर सुरक्षा एजेंसी ने जारी किया हाई अलर्ट, Do Punjab crime news, photos and videos on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
PUNJAB HIGH ALERT : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में बड़े आतंकी हमले की फिराक में है। आईएसआई के निशाने पर RSS की शाखा और हिंदू नेता हैं। आईबी ने पंजाब में आरएसएस की शाखा और हिंदू नेताओं पर बड़े आतंकी हमले की आशंका जताई है। इसको लेकर पंजाब के आला अधिकारियों को सतर्क रहने और पुलिस गश्त बढ़ाने का आदेश दिया गया है।
पठान कोट में पिछले दिनों हुआ था ग्रेनेड से हमला
गौरतलब है कि हाल ही में 21 नवंबर को देर रात पठान कोट में सेना के कैंप के पास मोटर साइकिल सवारों ने ग्रेनेड से हमला किया था। वैसे इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ था। इसके पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। 15 अगस्त के बाद से अब तक 25 बार से ज्यादा ड्रोन भारतीय सीमा में घुस चुके हैं। हथियार, टिफिन बम और हेरोइन भिजवाए जा रहे हैं। 11 टिफिन बरामद भी हो चुके हैं। डिप्टी सीएम सुखविंदर सिंह रंधावा ने तमाम आला अधिकारियों को गश्त बढ़ाने, रात्रिकालीन गश्त में एक तिहाई अधिकारियों को मैदान में उतरने के आदेश दिए हैं।
ADVERTISEMENT
आईएसआई कर रही है साजिश
पंजाब में लगातार हमले की साजिश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई कर रही है। आईएसआई लगातार हथियारों और गोला बारूद भेज रही है। हाल ही में हुए अजनाला की घटना के तार भी आतंकियों से जुड़े पाए गए हैं।
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि अजनाला के शर्मा फिलिंग स्टेशन पर ब्लास्ट की घटना के बाद पुलिस ने पास ही के गांव के चार युवकों को पकड़ा था, जिनमें से रूबल और बिक्की दोनों कासिम औरव पाकिस्तान में बैठे इंटरनेशनल सिख यूथ फैडरेशन के चीफ भाई लखबीर सिंह रोडे के संपर्क में थे।
ADVERTISEMENT
तीन दिन पहले जीरा विधानसभा हलका के गांव सेखवां के खेत में से एक टिफिन में हैंड ग्रेनेड मिला। आईबी के मुताबिक पंजाब में सीमा पार से टिफिन बम व ग्रेनेड आईएसआई की तरफ से भेजे गए हैं, जिनसे बड़ा आतंकी हमला किया जा सकता है। आईबी की तरफ से पंजाब के हिंदू नेताओं व आरएसएस की शाखाओं पर कड़ी चौकसी करने के लिए कहा गया है। हालांकि जारी चेतावनी के बाद से पंजाब सरकार ने राज्य में हाईअलर्ट जारी कर दिया है।
ADVERTISEMENT