IRAQ के प्रधानमंत्री आवास पर ड्रोन अटैक, बाल-बाल बचे PM, 6 सुरक्षा अधिकारी घायल

ADVERTISEMENT

IRAQ के प्रधानमंत्री आवास पर ड्रोन अटैक, बाल-बाल बचे PM, 6 सुरक्षा अधिकारी घायल
social share
google news

Drone Attack in Iraq : इराक के प्रधानमंत्री आवास पर ड्रोन अटैक होने की बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि रविवार तड़के ही इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के घर पर ड्रोन अटैक हुआ. इस घटना में पीएम बाल-बाल बच गए लेकिन कई सिक्योरिटी ऑफिसर घायल हो गए. इस बात की इराकी सेना ने पुष्टि की है.

इराकी सेना की तरफ से बताया गया है कि रविवार सुबह बगदाद स्थित पीएम आवास को निशाना बनाया गया. इस दौरान विस्फोटकों से लदे एक ड्रोन से अटैक किया गया. ये बताया जा रहा है कि निशाने पर पीएम ही थे, लेकिन वो बाल-बाल बच गए. ये प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी की हत्या का प्रयास था. इस हमले में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात 6 अधिकारी घायल हो गए.

किसी भी गुट ने नहीं ली जिम्मेदारी

ADVERTISEMENT

अभी तक की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले की जिम्मेदारी किसी गुट ने नहीं ली है. ये ड्रोन अटैक बगदाद के ग्रीन जोन में स्थित प्रधानमंत्री आवास पर हुआ था. इसी एरिया में कई सरकारी इमारतें और विदेशी दूतावास भी हैं.

ऐसे में ये इलाका बगदाद का बेहद पॉश माना जाता है. इसलिए हमले के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. आसपास चौकसी के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं. वहीं, इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर कहा गया है कि प्रधानमंत्री सुरक्षित हैं. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜