15 सालों से रहस्य की चादर में लिपटी है कोच बॉब वूल्मर की मौत, इस वजह से किया गया हत्या का शक
बॉब वूल्मर की हत्या के पीछे कौन, किसका हाथ था 15 साल पहले हुई बॉब वूल्मर की हत्या के पीछे, इन लोगों पर क्यों किया जा रहा था शक, रहस्य में क्यों लिपटी हुई है वूल्मर की मौत, IPL CRICKET MATCH FIXING
ADVERTISEMENT
क्रिकेट के मैदान का अनोखा रहस्य
IPL FEVER: भारत में IPL क्रिकेट शुरू होते ही सुरूर बनकर सिर पर छा जाता है। IPL का नशा चढ़ते ही बातों में ग्लैमर का तड़का लगता है और घूमती हुई बात अचानक सट्टेबाज़ी और मैच फिक्सिंग के कलंक की तरफ मुड़ जाती है। और जैसे ही बात सट्टेबाज़ी और मैच फिक्सिंग की शुरू होती है तो कुछ दूर तलक भी चली जाती है। इतनी दूर जब यही क्रिकेट एक रहस्यमयी मौत का चश्मदीद बना। वो मौत 15 साल पहले सात समंदर पार हुई थी, वो भी वर्ल्ड कप के बीचो बीच में। लेकिन आजतक उस रहस्य की चादर को कोई भी नहीं हटा सका।
हिन्दुस्तान के लोग शायद 2007 का वर्ल्ड कप क़रीब क़रीब पूरी तरह से भूल चुके होंगे क्योंकि ये बीते 30 सालों के दौरान शायद इकलौता वर्ल्ड कप रहा होगा जब भारत की टीम ने अपने चाहने वालों को पूरी तरह से मायूस किया था।
ADVERTISEMENT
वो तारीख़ जब क्रिकेट वर्ल्ड सहम गया
MURDER MYSTERY: मगर इसी वर्ल्ड कप के दौरान एक और ऐसी तारीख है जो शायद पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों को भुलाएं नहीं भूलती होगी। और वो तारीख थी 18 मार्च की।
ADVERTISEMENT
18 मार्च ये वही तारीख थी जिस रोज पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से बाहर जाने का रास्ता देखने को मिला था जब पाकिस्तान की मज़बूत टीम आयरलैंड जैसी बेहद मामूली टीम से तीन विकेट से हार गई थी। ग्रुप डी के इस मैच में पाकिस्तान की इस हार ने समूचे क्रिकेट वर्ल्ड को बुरी तरह झकझोरकर रख दिया था।
ADVERTISEMENT
उसी रोज एक और घटना हुई जिसने समूचे क्रिकेट जगत को सकते में डाल दिया था। असल में उसी रात क्रिकेट टीम के कोच बॉब वूल्मर जमैका में अपने होटल के कमरे में संदिग्ध हालत में बेहोश मिले थे। और जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता, उनकी मौत हो चुकी थी।
बस का वो आखिरी सफर
IPL FEVER: असल में मैच हारने के बाद पाकिस्तानी टीम ड्रेसिंग रूम में पहुंची और अपनी-अपनी किट समेटने के बाद शाम करीब साढ़े छह बजे टीम बस में बैठ कर स्टेडियम से करीब दस किलोमीटर दूर होटल पैगैसस के लिए रवाना हो गई।
खिलाड़ियों के खेल से नाराज और दुखी होने के बावजूद वूल्मर ने किसी बुजुर्ग की तरह पहले ड्रेसिंग रूम में और फिर होटल लौटते वक्त बस में खिलाड़ियों की हिम्मत बंधाई और हार को भूल कर भविष्य के बारे में सोचने का मश्विरा दिया। वूल्मर की पाकिस्तानी टीम के साथ ये आखिरी बातचीत थी। होटल पहुंचने के बाद तमाम खिलाड़ी अपने-अपने कमरे में चले गए। कुछ देर होटल की लॉबी में रुकने के बाद वूल्मर भी बारहवीं मंजिल के कमरा नंबर 374 में दाखिल हो गए।
रात करीब नौ बजे के आसपास उन्होंने ड्रिंक ली और फिर खाना खाया। और इसी दौरान उन्होंने एक भारतीय फीचर ऐजेंसी समेत कई लोगों को अलग-अलग मेल किए। वूल्मर शायद परेशान थे या हार से जबरदस्त सदमे में।
बीवी को लिखे मेल में छुपा है सुराग़?
MURDER MYSTERY: इसीलिए वो तड़के तक जाग रहे थे। इसका खुलासा इस बात से होता है कि उन्होंने आखिरी मेल तड़के ठीक तीन बज कर 12 मिनट पर अपनी बीवी को किया। इस मेल में उन्होंने लिखा था
“I really depressed” by the defeat but believed that “what happened was in the past and one had to move on”.
रात गुजरी और सुबह हुई। मगर ये सुबह वूल्मर की आम सुबह से बेहद अलग और चौंकाने वाली थी। क्योंकि आदतन वूल्मर हमेशा सुबह जल्दी सो कर उठा करते थे। मगर इस सुबह की अजीब बात ये थी कि साढ़े दस बज जाने के बावजूद उनके कमरे का ना तो दरवाजा खुला था और ना ही वो कप्तान इंजमाम और टीम मैनेजर का फोन उठा रहे थे।
अनहोनी की आशंका के बीच इंजमाम और टीम मैनेजर होटल स्टाफ को साथ लेकर वूल्मर के कमरे में पहुंचे तो सबके होश उड़ गए। वूल्मर बाथरूम में बेहोश पड़े थे और आसपास खून की उल्टियां। शरीर पर टॉवेल के अलावा कोई कपड़ा नहीं था।
कयासों में लिपटी मौत
IPL FEVER: बॉब वूल्मर की मौत के बाद कयासों का जो सिलसिला शुरू हुआ तो आज तक वो थम नहीं सका है। क्योंकि बॉब वूल्मर की मौत का सच आज भी सामने नहीं आ सका है।
कब क्यों और कैसे जैसे सवालों में आज भी बॉब एंड्रयू वूल्मर की मौत का सस्पेंस छुपा हुआ है। दुनिया भर के तमाम अखबार और मीडिया में इस मौत को लेकर कैसे कैसे सवाल उठाए गए, लेकिन किसी भी सवाल का जवाब अभी तक सामने नहीं आ सका है। 15 साल बाद बॉब वूल्मर की मौत आज भी रहस्य की चादर से ढकी हुई है।
लेकिन इस मौत को लेकर जिस तरह से सबसे ज़्यादा बातें बतंगड़ बनकर फिज़ा में तैरती दिखाई दी, उसका सीधा कनेक्शन सट्टेबाज़ी और मैच फिक्सिंग से जोड़कर देखा जाता रहा।
मैच से जुड़ा मौत का राज़
MURDER MYSTERY: पड़ताल यहां तक की गई कि आखिर 18 मार्च के उस मैच में पाकिस्तान का भाव सट्टेबाज़ों ने इतना कम कैसे लगा रखा था जबकि पाकिस्तान किसी भी लिहाज से आयरलैंड के मुकाबले बहुत बड़ी टीम थी और उसकी हार के बारे में कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था।
असल में मैच के बाद बॉब वूल्मर की मौत की रोशनी में उस रोज सटोरियों के भाव ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों और जांच एजेंसियों को बुरी तरह से चौंकाया था। हुआ यूं कि मैच के दौरान पाकिस्तान का भाव 1 का 20 चल रहा था जबकि आयरलैंड के हक़ में ये भाव था 1 का 8। यानी इस भाव के मुताबिक आयरलैंड की टीम जीतती दिख रही थी और पाकिस्तान की टीम सट्टेबाज़ी के मैदान में शुरू से ही पिछड़ी हुई थी।
गहरी साज़िश का इत्तेफ़ाक़
IPL FEVER: लिहाजा बॉब वूल्मर की मौत की जांच करने वाले पुलिस वालों और पाकिस्तान की टीम के प्रबंधन ने हरेक तरह से इसे इत्तेफ़ाक नहीं बल्कि किसी गहरी साज़िश का हिस्सा मान लिया था। मगर वो साज़िश क्या था, ये बात न तब खुली और न ही उसके बाद कई महीनों तक चली जांच के बाद भी सामने आ सकी।
डॉक्टरों ने मौत के लिए कुदरती कारण गिना डाले थे। जिसे पाकिस्तान के साथ साथ दुनिया की किसी भी एजेंसी के गले के नीचे ये बात नहीं उतर रही थी। क्योंकि ये कैसा इत्तेफ़ाक हो सकता है कि पाकिस्तान की टीम बेहद मामूली कही जाने वाली आयरलैंड की टीम से एक बेहद ज़रूरी मैच में तीन विकेट से हार जाए और उसी शाम टीम के कोच की रहस्यमय हालात में मौत हो जाए।
इसी बीच बॉब वूल्मर की पत्नी ने एक बात कहकर दुनिया भर की तमाम एजेंसियों को और शक से भर दिया। वूल्मर की पत्नी ने ये बात साफ कह दी थी कि वूल्मर आत्महत्या कर नहीं सकते। लेकिन हत्या की बात पर वूल्मर की पत्नी खामोश हो गई थीं। मगर बाद में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये आशंका ज़ाहिर की थी कि हो सकता है कि उनकी हत्या की गई हो।
जमैका को जब मिली साज़िश की बू
MURDER MYSTERY: बॉब वूल्मर की मौत की बात अपने आप में बहुत बड़ी थी, वेस्टइंडीज़ से लेकर दुनिया भर के तमाम देश भी इस मौत को लेकर अलग अलग तरह से कयास लगा रहे थे। इसी बीच एक ऐसी ख़बर सामने आई जिसने अंधेरे में डूबी मौत को उम्मीद की रोशनी दिखा दी।
खबर खुली कि जमैका पुलिस को इस मौत का सच पता चल गया और ये मौत एक साज़िश के तहत की गई हत्या है। सिर्फ इतना ही नहीं जमैका पुलिस ने उन क़ातिलों को न सिर्फ देख लिया है बल्कि उनकी तस्वीर CCTV में दिख भी रही है।
ये खबर किसी करंट की तरह पूरी दुनिया के मीडिया में फैल गई। जमैका पुलिस ने इस खबर के सामने आने के बाद और बारीक़ी से बॉब वूल्मर के कमरे के साथ साथ होटल को और उसके CCTV को अच्छी तरह से खंगाला।
सुराग़ो ने दिया पुलिस को दग़ा
IPL FEVER: बदकिस्मती से कमरे से ऐसी कोई चीज नहीं मिली है जो कातिल का पता दे सके। हालांकि कातिल तक पहुंचने के लिए पुलिस वुल्मर के लैपटॉप को भी एक अहम सुराग के रूप में पहले ही दिन से देखती आ रही थी। वुल्मर के हर ई मेल की तह में जाने के बाद पुलिस हार्ड डिस्क में स्टोर किये गये हर डाटा को बारीकी से खंगाल रही थी। हार्ड डिस्क में ज्यादातर डाटा पाकिस्तानी टीम से ही जुड़ा हुआ था।
बॉब के कमरे में सबसे ज्यादा अहम कागजात थे उनकी जल्द छपने वाली किताब की हार्ड कापी। वो कापी जिसमें पाकिस्तानी टीम के अलावा कई टीमों के मैच फिक्सिंग के राज़ छुपे होने की बात कही जा रही थी। मगर वो तमाम सुराग़ भी कातिल का पता देने में नाकाम रहे। जमैका पुलिस के तमाम ज़हीन दिमाग कत्ल की इस पहेली को सुलझाने की जद्दोजेहद करते रहे थे कि तभी एक चौंकाने वाली जानकारी उन्हें मिली।
कप्तान इंजमाम और टीम मैनेजर तलत अली ने वूल्मर के कत्ल से ऐन एक दिन पहले ना सिर्फ अपने-अपने कमरे बदले बल्कि फ्लोर भी बदल लिए। इंजमाम 12वी मंजिल से पांचवीं मंजिल के कमरे में शिफ्ट हो गए। जबकि तलत अली 12 वी मंजिल से पहले 15वीं मंजिल पर और फिर 17वीं मंजिल पर फर्जी नाम से कमरा लिया। दोनों ने कत्ल से ऐन पहले कमरे की अगला-बदली क्यों की? क्या ये महज एक इत्तेफाक था या फिर किसी साजिश का हिस्सा?
थ्योरी में उलझी मर्डर मिस्ट्री
MURDER MYSTERY: लिहाजा मौत के कारणों की जांच करने उतरी जमैका पुलिस ने पाकिस्तान के टीम के तमाम खिलाड़ियों से कई कई घंटों बात की पूछताछ की, मगर कोई नतीजा सामने नहीं आ सका। तभी पुलिस ने एक बात और कहकर सनसनी फैला दी थी। तमाम कयासों के बीच खुद जमैका पुलिस ने इसे भी एक मर्डर बताना शुरू कर दिया।
यहां तक कि पुलिस ने ये तक कह दिया था कि वूल्मर की हत्या गला घोंटकर की गई थी और वूल्मर की गर्दन पर निशान तक देख लिए गए हैं। दावा तो यहां तक किया गया कि वूल्मर के चेहरे पर भी कुछ निशान मिले। तब पुलिस की तफ्तीश से सामने निकले इस शक की सीधी उंगली पाकिस्तान टीम के उस वक़्त के कप्तान इंजमाम उल हक़, मुश्ताक अहमद और मैनेजर तलत अली की तरफ उठने लगी।
इसके बाद जमैका पुलिस ने फिर धमाका किया और कहा कि वूल्मर के क़ातिल पाकिस्तान की कैम्प से ही आए थे। यहां तक दावा किया जाने लगा कि पाकिस्तान के कोच और टीम के ख़िलाड़ियों के बीच स्टेडियम से होटल तक के रास्ते में बस में जमकर लड़ाई हुई। लेकिन जमैका पुलिस ने इस मामले में ये कहकर एक मोड़ दे दिया कि इस काम के पीछे लोकल गैंग भी हो सकता है। इन तमाम उठापटक के बीच मौत के रहस्य से पर्दा उठ ही नहीं सका। और फिर वक़्त गुज़रने के साथ ही ये मामला और उसकी तफ़्तीश दोनों ही ख़ामोश हो गए।
अटकलों से दूर गुम है मौत का सच
IPL FEVER: बॉब वूल्मर एक बेहद संजीदा और पेशेवर कोच थे। इस बात में न तो कोई शक है और न ही किसी को लेश मात्र भी संदेह। क्योंकि उनकी ही देख रेख में दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने पूरी दुनिया में अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े थे। उसके बाद पाकिस्तान की टीम ने कम कामयाबी हासिल नहीं की थी। बॉब वूल्मर ने 1975 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ इंग्लैंड की टीम से टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था। अपने करियर में 19 टेस्ट मैच खेलने वाले बॉब वूल्मर ने 1972 में सिर्फ छह वन डे मैच खेले थे।
ज़ाहिर है कि बॉब वूल्मर की मौत का रहस्य 15 साल के बाद भी रहस्य ही बना हुआ है। हालांकि इस बात की अटकलें तब भी थी और आज भी हैं कि इस मौत के पीछे सटोरियों और मैच फिक्सिंग करने वाले किसी गैंग का हाथ हो सकता है। लेकिन अटकलें को अभी तक हक़ीक़त की ज़मीन नहीं मिली है।
ADVERTISEMENT