INSIDE STORY GORAKHPUR TEMPLE : तो क्या साइको है मुर्तजा ? अपनी जान देने के लिए घुसा था मंदिर में ! पर क्यों
तो क्या साइको है मुर्तजा ? अपनी जान देने के लिए घुसा था मंदिर में ! पर क्यों, do read more and latest crime stories at crime tak website.
ADVERTISEMENT
संतोष शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
INSIDE STORY GORAKHPUR TEMPLE :
तो क्या मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति गोरखपुर मंदिर में घुस गया था और सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोल दिया था ?
ADVERTISEMENT
क्या अहमद मुर्तजा अब्बासी मरना चाहता था, पर क्यों ?
क्यों वो अति महत्वकांक्षी था और उस हिसाब से वो काम नहीं कर रहा था, जिस वजह से वो तनाव में था ?
ADVERTISEMENT
क्या वो साइको है ?
ADVERTISEMENT
Crime News Hindi: ये ऐसे सवाल है, जिनका जवाब अब पुलिस तलाश रही है। पुलिस उससे पूछताछ के लिए साइकोलोजिस्ट की भी मदद लेगी। साथ साथ पुलिस ये जानने की भी कोशिश कर रही है कि उसकी जिंदगी में पहले क्या क्या घटित हुआ और उसका MIND SET ऐसा क्यों बन गया है ?
पिता ने बताया कि मुर्तजा को बीमारी है
GORAKHPUR TEMPLE NEWS: इस बीच आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के पिता ने उसके बारे में कुछ खुलासे किए है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा मानसिक रोगी है, लेकिन 2018 में आते-आते इस बीमारी ने भयानक रूप ले लिया। तो आखिर मुर्तजा को कौन सी बीमारी है ? मुनीर अब्बासी ने कहा, 'नौकरी के दौरान भी महीने-महीने बिना सूचना के कमरे में पड़ा रहता था। नौकरी पर नहीं जाता था। हमने इसका इलाज जामनगर, अहमदाबाद में भी करवाया। अक्टूबर 2020 में हम लौटकर गोरखपुर आए थे। हमारे साथ ही कमरे में सोता था।'
Crime News India: पिता मुनीर अब्बासी ने कहा, 'उसकी शुरू से सुसाइडल टेंडेंसी थी। लगता है वह अपनी जान देने के लिए वहां गया था। 2 अप्रैल की शाम को सादी ड्रेस में 2 लोग आए थे, जो बोल रहे थे कि दीवानी का समन है। वो एटीएस के आदमी लग रहे थे। अहमद मुर्तजा तो 36 लाख का समन सुनकर ही डिप्रेशन में चला गया। उसके पास ना गाड़ी है,ना स्कूटर है तो उसको लोन कौन देगा।'
ADVERTISEMENT