मां-बाप की लड़ाई में जाने कब चली गई 22 दिन के बच्चे की जान,22 दिन पहले जिसके जन्म की खुशियां मनी, अब कर रहे हैं मातम
Infant dies in mom and dad row over milk
ADVERTISEMENT
हैदराबाद में प्राइवेट नौकरी करने वाले राजेश और जानवी दूसरी बार मां-बाप बने थे। 22 दिन पहले ही उनके यहां बेटा हुआ था। परिवार दूसरे बच्चे के जन्म से काफी खुश था। बच्चा भी स्वस्थ था और उसे भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। दोनों हैदराबाद के सैदाबाद इलाके में रहते थे।
24 सितंबर को जानवी और राजेश के बीच बच्चे को दूध पिलाने को लेकर विवाद हो रहा था। राजेश जानवी पर आरोप लगा रहा था कि वो बच्चे को वक्त पर दूध नहीं पिलाती है। दोनों के बीच हुई कहा सुनी बढ़ती चली गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसी बीच जानवी को पीटने के लिए राजेश ने प्लास्टिक का एक पाइप उठा लिया।
उस वक्त बच्चा जानवी की गोद में ही था। जानवी को लगा कि राजेश उसे प्लास्टिक के पाइप से पीटेगा लिहाजा वो खुद को बचाने के लिए बाहर भागी। उसने बच्चे को अपनी बांहों में बुरी तरह से जकड़ रखा था। जानवी को पता ही नहीं चला कि ना जाने कब उसके दिए गए दबाव से बच्चे के गले की हड्डी टूट गई।
ADVERTISEMENT
बाहर भागने के बाद वो कुछ देर वहीं पर रही। इस दौरान उसने बच्चे को भी देखा लेकिन बच्चा आंखें बंद कर शांत पड़ा हुआ था। जानवी को लगा कि बच्चा सो रहा है लेकिन काफी देर बाद तक जब बच्चे ने कोई हरकत नहीं की तब जाकर दोनों को लगा कि बच्चे के साथ कोई अनहोनी हुई है।
दोनों बच्चे को लेकर पास के ही निलोफर अस्पताल भागे। वहां जब डॉक्टरों ने बच्चे को चैक किया तो पता चला की उसकी मौत हो चुकी है। बच्चे की मौत की खबर सुनकर राजेश और जानवी के पैरों तले जमीन खिसक गई। मामले की इत्तिला पुलिस को भी दी गई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
ADVERTISEMENT
पोस्टमॉर्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि गर्दन पर ज्यादा दबाव पड़ने की वजह से उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई और बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने जानवी और उसके पति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
ADVERTISEMENT
अपने बच्चे को खोने वाले राजेश और जानवी पर अपने ही बच्चे की जान लेने का आरोप है। इस घटना से सबक मिलता है कि नवजात बच्चे बहुत ही नाजुक होते हैं और किसी की छोटी सी गलती उनकी जान पर भारी पड़ सकती है।
ADVERTISEMENT