'मुश्किल वक्त में अफगान लोगों के साथ भारत', UN मीटिंग में शामिल हुए एस जयशंकर
विदेश मंत्री जयशंकर ने UN मीटिंग में कहा मुश्किल वक़्त में अफगान लोगों को साथ देगा भारत, फ्लाइट सर्विसस सामान्य करने पे भी बातचीत, Read all the latest updates on crime news in Hindi on CrimeTak.
ADVERTISEMENT
भारत को हुई अफगान की चिंता
अफगान संकट (Afghanistan Crisis) पर बात करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर (Jaishankar) ने कहा है कि मुश्किल वक्त में भारत पहले की तरह अफगान लोगों के साथ खड़ा है। इसके साथ-साथ उन्होंने अफगानिस्तान की फ्लाइट सर्विस को भी फिर दुरुस्त करने पर जोर दिया। जयशंकर ने यह बात संयुक्त राष्ट्र की हाइलेवल मीटिंग में कही। यह मीटिंग अफगानिस्तान में पैदा हुए मानवीय संकट पर हुई।
मुश्किल दौर से गुजर रहा है अफगानिस्तान: जयशंकर
ADVERTISEMENT
जयशंकर ने माना कि अफगानिस्तान एक कठिन दौर से गुजर रहा है और आने वाले दिनों में अफगान लोगों को बढ़ती गरीबी का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह से उस क्षेत्र की स्थिरता खतरे में पड़ सकती है, जिसके परिणाण विनाशकारी होंगे। जयशंकर ने इस बात पर भी जोर दिया कि जिन अफगान के पास वैध कागजात हैं और वे अफगानिस्तान से निकलना चाहते हैं, उनको सुरक्षित निकलने दिया जाना चाहिए।
'फ्लाइट सर्विसस होनी चाहिए सामान्य'
ADVERTISEMENT
एस. जयशंकर ने काबुल एयरपोर्ट से फ्लाइट सर्विस को सामान्य करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि कमर्शल फ्लाइट के सामान्य होने से राहत सामग्री वहां आसानी से पहुंचाई जा सकती है। विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान-भारत के ऐतिहासिक संबंधों का भी जिक्र किया। वह बोले कि अफगान के सभी 34 प्रांतों में हुए विकास कार्य में योगदान भारत और अफगान की दोस्ती की ही निशानी है। जयशंकर ने आगे कहा, 'गंभीर आपात स्थिति में भारत अफगान लोगों के साथ खड़ा है, जैसे पहले खड़ा था। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को वहां माहौल सुधारने वाले कदम उठाने पर जोर देना चाहिए।'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT