किसके कब्जे में पंजशीर ? तालिबान के साथ पाकिस्तान, पाकिस्तानी एयरफोर्स ने किया ड्रोन से हमला

ADVERTISEMENT

किसके कब्जे में पंजशीर ?तालिबान के साथ पाकिस्तान,पाकिस्तानी एयरफोर्स ने किया ड्रोन से हमला
social share
google news

आखिर किसके कब्जे में इस वक्त पंजशीर है ? लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा है कि तालिबान को अब पाकिस्तान का साथ मिला है। ताजा जानकारी के मुताबिक, पंजशीर में पाकिस्तानी एयरफोर्स ने ड्रोन से हमला किया है। अफगानिस्तान के सामंगन प्रांत से पूर्व सांसद जिया अरियनजादो ने यह बात कही है। दूसरी तरफ तालिबान और रेजिस्टेंस फ्रंट अपने-अपने दावे पर कायम है। फिलहाल पंजशीर प्रांत को छोड़कर पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो चुका है। तालिबान इस हफ्ते अफगान में सरकार बना सकता है।

पाकिस्तानी ड्रोन हमलों की बात सामंगन प्रांत से पूर्व सांसद जिया अरियनजादो ने कही। वह बोले, 'पंजशीर पर पाकिस्तानी वायुसेना ने ड्रोन की मदद से बमबारी की है। इसमें स्मार्ट बमों का इस्तेमाल किया गया है।' इस बीच सोमवार पंजशीर में रजिस्टेंस फ्रंट ने तालिबान को सीजफायर का भी प्रस्ताव दिया है। सालेह फिलहाल अज्ञात स्थान पर सुरक्षित हैं। वहीं असद महमूद पिछले तीन दिनों से ताजिकिस्तान में हैं, ऐसा दावा किया जा रहा है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜