इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान पर हुआ जानलेवा हमला !

ADVERTISEMENT

इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान पर हुआ जानलेवा हमला !
social share
google news

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान पर जानलेवा हमला हुआ है। उनकी कार पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया है। रेहम खान ने खुद ट्वीट करके इस हमले की जानकारी दी है। रेहम खान के मुताबिक, कुछ लोगों ने उनकी कार पर फायरिंग की जिसमें वह बाल-बाल बच गईं।

रेहम खान ने ट्वीट किया, 'मैं अपने भतीजे की शादी से लौट रही थी, जब मेरी कार पर कुछ लोगों ने फायरिंग की और दो मोटरबाइक सवार लोगों ने बंदूक की नोक पर मेरी गाड़ी रोकने की कोशिश की। मैंने अपनी गाड़ी बदली। मेरा सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर कार के भीतर ही मौजूद थे। क्या यही इमरान खान का नया पाकिस्तान है?

कायरों, लुटेरों और लालची के देश में आपका स्वागत है। मैं एक आम पाकिस्तानी की तरह पाकिस्तान में ही जीना और मरना चाहती हूं। चाहें मुझ पर कायराना हमला किया जाए या बीच सड़क पर कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जाएं। इस तथाकथित सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मैं अपने देश के लिए गोली खाने को भी तैयार हूं।'

ADVERTISEMENT

पहले भी इमरान खान को घेर चुकी हैं रेहम खान

इससे पहले पाकिस्‍तान में बढ़ते रेप के मामलों में महिलाओं के कपड़ों को लेकर इमरान खान के विवादित बयान को रेहम खान ने ढोंगी करार दिया था। रेहम खान ने इमरान खान को 'रेप पर हमेशा माफी मांगने वाला' करार दिया और मांग की कि पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री महिलाओं को लेकर दिए अपने विवादित बयान पर माफी मांगे। इससे पहले इमरान खान की एक और पत्‍नी जेमिमा गोल्‍डस्मिथ ने भी इमरान खान को कुराना का हवाला देकर झाड़ लगाई थी।

ADVERTISEMENT

अब कसेगी पाकिस्तान पर नकेल! आतंक पर वार करेगा हिंदुस्तानपाकिस्तान में फिर होने वाला है तख्तपलट! इमरान खान की PM पद से छुट्टी तय?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜