NSA अजित डोभाल की रूसी NSA के साथ अहम बैठक, अफगानिस्तान के मसले पर चर्चा हुई

ADVERTISEMENT

NSA अजित डोभाल की रूसी NSA के साथ अहम बैठक, अफगानिस्तान के मसले पर चर्चा हुई
social share
google news

अफगानिस्तान में जारी हलचल के बीच बुधवार को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने रूसी समकक्ष निकोलाई पेत्रुशेव से मुलाकात की। दोनों के साथ अन्य कई अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे, जिसमें कई अहम विषयों पर बातचीत हुई। अफगानिस्तान में तालिबान का राज आने के बाद भारत की ओर से सभी प्रमुख साथी देशों के साथ चर्चा की जा रही है। रूसी एनएसए निकोलोई अपने भारत दौरे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 24 अगस्त को फोन पर बात हुई थी। तब दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान के मसले पर बात की थी। रूस लगातार तालिबान के साथ संपर्क में है, तालिबान ने अपनी सरकार गठन के कार्यक्रम में रूस को न्योता भी दिया है। ऐसे में अमेरिका की वापसी के बाद तालिबान का अफगानिस्तान में आना, अब वहां पर अपनी सरकार बनाना इस क्षेत्र के लिए काफी अहम है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜