भारत में मिलिट्री ट्रेनिंग अफगानी सेना के अफसरों के लिए बनी जान की आफत
Indian Military Academy से ट्रेनिंग लिए Afghani सैनिकों को मौत के घाट उतार रहा ही Taliban, अफसरों की जान को आफत, Read the latest crime news in Hindi, crime aaj tak and more on CrimeTak
ADVERTISEMENT
तालिबान के जुल्म से घबराए अफगानी सेना के ये अफसर अब भारत से मदद मांग रहे हैं। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक तालिबान ने जब हमला किया तो उनके हाथ बायोमेट्रिक पैड्स लग गए जिनमें अफगान सेना के सभी अफसरों का डाटा दर्ज है।
इस डाटा में अफगानी सेना के अफसर के बारे में हर डिटेल मौजूद है। जैसे नाम, पता, किस देश में ट्रेनिंग हुई, कैसे हथियारों में ट्रेनिंग हुई ऐसी तमाम जानकारियां इन बायोमेट्रिक पैड्स में मौजूद हैं।
अफगानी सेना के अफसरों के मुताबिक तालिबान जगह-जगह पर ऐसे पैड्स लेकर तैनात हैं और वो आने-जाने वाले की उंगलियां इन पैड्स पर रखवा रहे हैं ताकि मालूम चल सके कि कौन-कौन अफगानी सेना में शामिल रहा है।
ADVERTISEMENT
अफगान में मौजूद अब ऐसे अफसर अपने घरों पर नहीं रह रहे हैं। वो हर दिन अपने ठिकाने बदलते हैं ताकि तालिबान की पकड़ से दूर रह सकें।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में भारत में ट्रेनिंग पाए एक अफसर ने बताया कि काबुल के ही कार्तेना इलाके में अफगानी सेना के चार लोगों को तालिबान ने मौत के घाट उतार डाला। एक अफसर ने बताया कि केवल तालिबान ही नहीं पाकिस्तानी सेना भी इसमें तालिबान की मदद कर रही है।
ADVERTISEMENT
वो भी ऐसे अफगानी सेना के जवानों की तलाश कर रहे हैं जिन्होंने भारत के देहरादून की मिलिट्री एकेडमी में ट्रेनिंग ली हो।
ADVERTISEMENT
अब इन अफसरों की उम्मीदें भारत सरकार से लगी हुई हैं । वो चाहते हैं कि भारत सरकार जल्द से जल्द उन्हें और उनके परिवारों को अफगानिस्तान से निकाल ले ताकि उनकी जान बच सके।
भारत के अलावा अफगानी सेना के अफसरों को अमेरिका, आस्ट्रेलिया और जर्मनी में भी ट्रेनिंग दी गई थी। इन देशों की एकेडमी में ट्रेनिंग पाए अफसरों को ये देश पहले से ही अफगानिस्तान से निकाल चुके हैं ।
भारत सरकार ने तालिबान को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। भारत इंतजार कर रहा है कि वो तालिबान के साथ अपने रिश्तों के कैसे बढ़ाए। तालिबान ने अपने दुश्मनों को आम माफी का वायदा किया है लेकिन जिस तरह के हालात वहां के पूर्व सैनिक बता रहे हैं उससे तो लगता है कि तालिबान में कोई तब्दीली नहीं आई है और वो आज भी अपने दुश्मनों को चुन-चुन कर मौत के घाट उतार रहे हैं।
अमेरिकी मददगारों को ऐसे चुन-चुनकर मारेगा तालिबान! तालिबानियों के हाथ लगा ऐसा हथियार जो खड़ी कर सकता है मुश्किलनॉर्दर्न एलायंस का दुश्मन नंबर-1 तालिबान, जानें कैसे अहमद मसूद की अगुवाई में चुनौती दे रहा पंजशीर प्रेमिका का प्यार पाने के लिए तंत्रमंत्र की आग में झोंक डाले 44 लाख रुपये!ADVERTISEMENT