नालगोंडा में नरबलि, 75 किलोमीटर दूर मंदिर में मिला कटा सिर, क़ातिल ऐसे दे रहा चकमा

ADVERTISEMENT

नालगोंडा में नरबलि, 75 किलोमीटर दूर मंदिर में मिला कटा सिर, क़ातिल ऐसे दे रहा चकमा
social share
google news

आधी लाश और आधा केस

LATEST CRIME NEWS IN HINDI: हैदराबाद पुलिस ने हत्या का एक ऐसा केस को आधा सुलझाने का दावा किया है जिसमें एक सिर कटी लाश और उसके धड़ के बीच पूरे 75 किलोमीटर का फासला था। यानी आदमी की लाश से पूरे 75 किलोमीटर दूर उसका सिर पुलिस को एक मंदिर से बरामद हुआ था। और इसी बात ने पुलिस को बुरी तरह चौंका कर रख दिया है।

हैदराबाद के नज़दीक़ वनस्थलीपुरम में गुरुवार को एक लाश मिलने की इत्तेला पुलिस को मिली थी। पुलिस के मुताबिक नालगोंडा के चिंतापल्ली इलाक़े में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर ईंटों के नीचे दबी एक लाश मिली।

ADVERTISEMENT

75 किलोमीटर दूर सिर और धड़

HYDERABAD MURDER NEWS IN HINDI:लाश मिलने पर पुलिस को ये अंदाज़ा तो हो गया कि मरने वाला कोई पुरुष है। और ये भी साफ हो गया कि उसकी हत्या करके लाश को वहां ईंटों के नीचे दबाकर ठिकाने लगाने की कोशिश की गई है। मगर पुलिस के लिए सबसे बड़ी हैरानी की बात ये थी कि आखिर उसकी पहचान कैसे की जाए क्योंकि लाश से सिर ग़ायब था। यानी पुलिस को जो एक सिरकटी लाश मिली थी।

ADVERTISEMENT

मगर पुलिस की मुश्किल उस वक़्त आसान हो गई कि जब लाश वाली जगह से क़रीब 75 किलोमीटर दूर तेलंगाना के नालगोंडा ज़िले में ही एक मंदिर से एक सिर बरामद हुआ था।

ADVERTISEMENT

क्या देवी को बलि दी गई?

HUMAN SACRIFICE NEWS: मंदिर के पुजारी ने सबसे पहले वो कटा हुआ सिर देखा था जो महाकाली के चरणों में रखा हुआ था। कटा हुआ सिर मिलने के बाद से ही पुलिस उसका धड़ और उसकी पहचान की तलाश में दर दर भटक रही थी तभी वनस्थलीपुरम से पुलिस को एक सिर कटी लाश मिलने की इत्तेला मिल गई।

फॉरेंसिक जांच से ये बात साफ हो गई कि कटा हुआ सिर और ईंटों के बीच दबी हुई लाश एक ही इंसान की है। पुलिस को जल्दी ही उस इंसान की पहचान भी मिल गई। शिनाख्त हुई रमावथ जयहिंद के तौर पर, जिसकी उम्र 30 साल के आस पास बताई गई और जो वनास्थलीपुरम इलाक़े में सूर्यापेट का रहने वाला था।

सवालों में उलझी है हैदराबाद पुलिस

POLICE INVESTIGATION NEWS IN HINDI:पुलिस को अब कटी हुई लाश के दोनों हिस्से मिल चुके थे और साथ ही मिल चुकी थी मरने वाले की पहचान। मगर उसके बाद कई सवाल अचानक पुलिस के सामने अब तक खड़े हैं। आखिर वो कौन हैं जिन्होंने रमावथ की हत्या की? हत्या के बाद सिर को धड़ से अलग क्यों किया? क्या ये हत्या नरबलि देने के इरादे से की गई? क्या ये हत्या दुश्मनी निकालने के लिए की गई थी?

और सबसे बड़ी बात कि सिर को काटकर मौका-ए-वारदात से 75 किलोमीटर दूर ले जाकर मंदिर में महाकाली की मूर्ति के नीचे रखने वाला कौन था? क्या वहां उसे किसी ने देखा जो महाकाली के मंदिर में सिर को रखने गया था?

पुलिस को गुमराह तो नहीं किया गया?

MURDER NEWS IN HINDI:इन्हीं सवालों ने अब हैदराबाद पुलिस का सिर चकराकर रख दिया है। पुलिस ने पीड़ित की पहचान के लिए आठ टीमें बनाई थी जिनमें से एक टीम को उस वक़्त कामयाबी मिली जब नालगोंडा ज़िले के एक परिवार ने उस कटे हुए सिर और उसके धड़ को पहचान लिया।

स्थानीय लोगों का अंदाजा है कि हत्या की ये वारदात नरबलि देने के इरादे से ही की गई थी,। तभी मारने वाले ने सिर काटकर देवी के चरणों में चढ़ा दिया। जबकि पुलिस ऐसा मान रही है कि पुलिस और तफ़्तीश को गुमराह करने के इरादे से लाश के दो टुकड़े किए गए और सिर को ले जाकर मंदिर में फेंक दिया गया।

कौन है क़ातिल?

बहरहाल अब पुलिस मौके से सबूत जुटाकर उन क़ातिलों की तलाश कर रही है जिन्होंने एक लाश को दो टुकड़ों में काटकर उसे एक दूसरे से 75 किलोमीटर के फासले पर फेंक दिया था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜