चार मंजिला फ्लैट में गैस पाइपलाइन से लगी आग, बुजुर्ग महिला बालकनी में फंसी, जिंदा जलकर मौत

ADVERTISEMENT

चार मंजिला फ्लैट में गैस पाइपलाइन से लगी आग, बुजुर्ग महिला बालकनी में फंसी, जिंदा जलकर मौत
social share
google news

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की ये ख़बर बेहद ही दर्दनाक है. दरअसल, गैस पाइपलाइन में लगी आग ने पल झपकते ही विकराल रूप ले लिया. इसके बाद एक फ्लैट में मौजूद तीन लोग फंस गए. ये फ्लैट 4 मंजिला था. इस वजह से लोग फ्लैट से कूद भी नहीं पाए. हादसे में बुजुर्ग महिला तो बालकनी में ही फंसी रहीं. इस हादसे में तीनों की जिंदा जलकर मौत हो गई.

हादसे में मरी बुजुर्ग महिला के साथ जो हुआ वो दिल दहलाने वाला है. दरअसल, ये महिला खुद को बचाने के लिए अपने फ्लैट की बालकनी में आ गईं. वो बचाने के लिए चीखती रहीं. शोर मचाती रहीं. उनके फ्लैट से महज कुछ दूरी पर खड़े लोग बस देखते रह गए और जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई.

इस बदनसीब मां की गलती आप ना दोहराना, 2 साल का बच्चा फोन पर कार्टून देखते हुए चौथी मंजिल से गिरा, 55 घंटे के इलाज के बाद मौत

90 सेकेंड के वीडियो में दिखा दर्दनाक हादसा

ADVERTISEMENT

ये हादसा 21 सितंबर की शाम में हुआ. उस समय फ्लैट के अंदर कुल 3 लोग थे. हादसे में तीनों की मौत हो गई. लेकिन इस दौरान जो सबसे डरावना मंजर था वो बुजुर्ग महिला की मौत का रहा. इस हादसे का करीब 90 सेकेंड तक वायरल हुए वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि वो बुजुर्ग महिला किस तरह से खुद को बचाने की कोशिश कर रही है. लेकिन आखिरकार हिम्मत हार ही जातीं हैं.

गुजरात: पुलिस इंस्पेक्टर ही निकला हत्यारा, 50 दिनों से ग़ायब स्वीटी की हैरान कर देने वाली मिस्ट्री ऐसे सॉल्व हुई

बेंगलुरू के अश्रिथ एस्पायर अपार्टमेंट में हुआ हादसा

ADVERTISEMENT

ये हादसा बेंगलुरु के अश्रिथ एस्पायर अपार्टमेंट में हुआ. ये अपार्टमेंट IIM बेंगलुरु के पास बन्नेरघट्‌टा रोड पर है. बताया जा रहा है कि शाम करीब साढ़े 4 बजे फ्लैट की गैस पाइपलाइन में अचानक आग पकड़ ली. और कुछ देर में आग की लपटें तेजी से बढ़ गईं.

ADVERTISEMENT

इस हादसे में सोसायटी के 4 फ्लैट पूरी तरह से जर्जर हो गए. पुलिस ने बताया जब ये हादसा हुआ उस समय अपार्टमेंट के बाहर काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इसकी सूचना करीब 4:40 बजे मिली थी.

इस सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता है तब तक फ्लैट में मौजूद तीन लोगों की मौत हो चुकी थी. वहीं, हादसे के दौरान आसपास के फ्लैट को पूरी तरह से खाली करा दिया गया था. लेकिन जिस फ्लैट में आग लगी थी उनमें फंसे लोगों को बचाया नहीं जा सका.

तकिये से दबकर बच्ची की मौत ! कोलकाता में 23 दिन की बच्ची की मौत मां के बगल में सो रही थी बच्चीमां को लिखे सिद्धार्थ शुक्ला के इस आखिरी पोस्ट को पढ़कर इमोशनल हो जाएंगे आप...मर्डर मिस्ट्री : दुबई से सुपारी, कर्नाटक में क़त्ल, लेकिन चाय के 2 कप ने खोला राज़

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜