दतिया में ऑनर किलिंग : बाप ने गला घोंटकर बेटी को मारा फिर उसके प्रेमी के सीने में भाई ने गोली मारी, प्यार करने पर खूनी मौत
Datia Honor killing : दतिया में आया ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला, प्रेमी संग भागी बेटी और बेटी के प्रेमी को परिजनों ने मौत के घाट उतारा .
ADVERTISEMENT
MP Datia Honour Killing : एक लड़की और लड़के को प्यार करने की सजा मौत मिली। एक पिता और उसके परिवार ने अपनी ही बेटी की गला घोंटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। जबकि अपनी बेटी के प्रेमी के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों की लाश को खेत में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि लड़की के घरवालों ने बड़ी साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया। असल में दोनों प्रेमी जोड़े ने एक साथ जीने मरने की कसमें खाईं और घरवालों के विरोध करने पर दूसरी जगह भागकर चले गए। लेकिन घरवालों ने दोनों प्रेमी जोड़े को तलाश लिया और खुशी से शादी कराने का झांसा दिया था। बस इसी झांसे में आकर दोनों को लगा कि शायद इनके मन में भी प्यार उमड़ आया हो। लेकिन शायद वो उन दोनों की मौत की पहली आहट थी। खुशी-खुशी दोनों की शादी कराने के बहाने लड़की के घर ले आए और फिर रात में बेरहमी से पीट-पीटकर दोनों की हत्या कर डाली। इसके बाद दोनों की लाश को देर रात में सुनसान खेत में फेंक दिया। सुबह दोनों की लाश एक साथ मिली। प्रेमी जोड़े की ये लाश दतिया में मिली। जिनकी पहचान नेहा यादव और उसके प्रेमी रोहित विश्वकर्मा के रूप में हुई।
21 जनवरी को प्रेमी जोड़ा घर छोड़ भागे थे
आजतक रिपोर्टर अशोक शर्मा के अनुसार, दतिया में ये ऑनर किलिंग की सनसनीखेज घटना है। सेवड़ा थाना के रुआहा ग्राम में एक प्रेमी युगल की परिजनों ने बेदर्दी से हत्या कर दी। भगुआपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि गाँव के खेत में एक लड़का और लड़की लाश पड़ी है। मृतकों की शिनाख्त गाँव की नेहा यादव और भूरे उर्फ़ रोहित विश्वकर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला की मृतका नेहा का गाँव में अपने मामा के घर पर रहने वाले रोहित से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब नेहा के परिजनों को ये भनक लगी तो परिजनों ने नेहा को अपने रिश्तेदारी में सेवड़ा भेज दिया। लेकिन 21 जनवरी को नेहा यादव सेवड़ा में अपने रिश्तेदार के घर से लापता हो गई जबकि रोहित विश्वकर्मा रुआहा से लापता हो गया।
ADVERTISEMENT
9 फरवरी को शादी के बहाने ले आए और रात में कर दिए कत्ल
Honor Killing News : दोनों भागकर दतिया से बाहर चले गए। परिजन किसी तरह दोनों को मनाकर 9 फ़रवरी को अपने साथ घर लेकर लौटे और रात में रुआहा में खेत में दोनों के शव मिले। पुलिस ने जाँच के बाद मृतका नेहा यादव के पिता अरविन्द यादव, नेहा के भाई बलदाऊ यादव को गिरफ्तार कर लिया। जबकि 4 आरोपियों की अभी भी भगुआ पुरा पुलिस तलाश कर रही है। भगुआपुरा पुलिस की जाँच जारी हैl पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रेमी युगल सेवड़ा से भाग कर राजस्थान के जयपुर शहर पहुंच गए थे। लड़की के परिजन जयपुर पहुंच गए और नेहा और रोहित को भरोसा दिलाया कि सेवड़ा में दोनों की शादी करवा देंगे। जिस पर नेहा और रोहित सेवड़ा चलने को राजी हो गए। लेकिन सेवड़ा पहुंचने पर नेहा के पिता और भाई ने दोनों को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर प्रेमी को गोली मार दी। दोनों की हत्या करके गाँव के बाहर खेत में फेंक आए।
ADVERTISEMENT