Crime News India: हिमाचल में ट्रैकिंग करते बर्फबारी में फंसे 4 लड़के, 2 की मौत, मौत से पहले का आया ये वीडियो
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में ट्रैकिंग के दौरान 4 लड़के भारी बर्फबारी में फंसे, 2 की मौत Himachal Pradesh Dharamsala amid heavy snowfall 4 boys trapped while trekking in 2 dead Read more crime news
ADVERTISEMENT
धर्मशाला से मृत्युंजय पुरी की रिपोर्ट
Himachal Pradesh Dharmshala News : हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पहाड़ियों पर ट्रैकिंग करने के दौरान दो नाबालिग लड़कों की मौत हो गई. ये घटना धौलाधार पर्वत शृंखला के राइजिंग स्टार हिल टाप (dhauladhar range Rising Star Hill) के पीछे हुई. यहां 4 दोस्त 22 जनवरी को ट्रैकिंग करने आए थे. बताया जा रहा है कि खराब मौसम होने और काफी बर्फबारी होने की वजह से ये सभी फंस गए. इनमें से 2 की मौत हो चुकी है.
देखें VIRAL VIDEO :
ADVERTISEMENT
ट्रैकिंग का एक वीडियो भी आया सामने
Himachal News Viral Trekking Video : जब ये ट्रैकिंग कर रहे थे उससे पहले का एक वीडियो भी सामने आया है. 23 जनवरी रविवार देर शाम को दो को रेस्क्यू कर इलाज के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला में भर्ती कराया गया. जबकि एक दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरे की मौत अस्पताल पहुंचने से ठीक पहले हुई.
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक, स्लेट गोदाम गांव के 18 वर्षीय रोहित पुत्र राजकुमार, 17 वर्षीय सत्यम पुत्र सागर, 16 वर्षीय रोहित पुत्र परमजीत और मोंटी धीमान निवासी नूरपुर राइजिंग स्टार हिल टॉप पर ट्रैकिंग करने आए थे. चारों 22 जनवरी को पहुंचे थे.
ADVERTISEMENT
VIDEO : देखिए एसपी ने हादसे को लेकर क्या कहा?
खराब मौसम की वजह से गई जान
Heavy Snowfall 2 young Boy Died : ट्रैकिंग के दौरान भारी बर्फबारी और मौसम खराब होने से ये रास्ता भटक गए. इस दौरान किसी तरह उन्होंने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी थी. इसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू टीम को जानकारी दी. फिर सर्च अभियान शुरू हुआ. रविवार को भारी बारिश और बर्फबारी के बीच उन्हें ढूंढ लिया गया. इस हादसे में रोहित और मोंटी धीमान की मौत हो गई.
पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि भारी बर्फबारी और खराब मौसम में ट्रैकिंग से मना किया गया था. इसके बाद भी चार लड़के वहां पहुंच गए और खराब मौसम की वजह से फंस गए. इसकी जानकारी मिलने पर सर्च अभियान चलाया गया. काफी मशक्कत के बाद उन्हें ढूंढा गया..लेकिन उनमें से दो की मौत हो चुकी थी. दो अन्य का इलाज किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT