Himachal Kinnaur Landslide News : मरने वालों की संख्या 17 पहुंची, अभी भी 12 लापता
Himachal Kinnaur Landslide News update Death toll increases to 16, rescue operations on in Kinnaur
ADVERTISEMENT
Himachal Pradesh Kinnaur Landslide News Update : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में 11 अगस्त को हुए भूस्खलन हादसे में लगातार तीसरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 13 अगस्त को भी मलबे से एक शव मिला. अब मरने वालों की संख्या 17 पहुंच गई है. मौके पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. ख़बर लिखे जाने तक राहत बचाव कार्य जारी था.
ये हादसा 11 अगस्त की दोपहर में शिमला-किन्नौर (Kinnaur Landslide) नेशनल हाईवे-5 पर ज्यूरी रोड के निगोसारी और चौरा के बीच हुआ था. उस समय अचानक एक साथ कई चट्टानें भराभरा कर नीचे गिरने लगे थे.
चट्टानों सहित मलबा एक बस और 6 से ज्यादा गाड़ियों पर गिरे थे. इस हादसे में 60 से ज्यादा लोग दबे थे. 12 अगस्त तक इस हादसे में मरने वालों की संख्या 15 हुई थी. इसके बाद फिर से चट्टान गिरने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को भी रोकना पड़ा था.
ADVERTISEMENT
Death toll from a landslide at Negulsari in Kinnaur district rises to 17, with 12 people still missing & feared dead
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 13, 2021
Search & Rescue operation resumed early today in full swing to trace the missing people who are buried under the debris. 3 more bodies have been recovered today.
13 अगस्त की तड़के को फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इसके बाद शाम को एक शव निकाला गया. अभी भी मौके पर एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवान राहत बचाव कार्य में जुटे हैं. ऑल इंडिया रेडियो की तरफ से किए ट्वीट में बताया गया है कि शवों की कुल संख्या 17 हो गई है. वहीं अभी भी 12 लोग लापता हैं. उनकी तलाश की जा रही है. अभी ये ख़बर लगातार अपडेट हो रही है.
ADVERTISEMENT