नूंह में हरियाणा पुलिस दिखी एक्शन में, मेवात हिंसा के दो आरोपियों का एनकाउंटर

ADVERTISEMENT

नूंह में हरियाणा पुलिस दिखी एक्शन में, मेवात हिंसा के दो आरोपियों का एनकाउंटर
एक्शन में नज़र आ रही है हरियाणा में नूंह की पुलिस
social share
google news

Nuh Police Action : हरियाणा के नूंह में पिछले हफ्ते हुई हिंसा के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और पुलिस एक्शन में। वैसे नूंह के नए एसपी नरेंद्र बिजारनिया की दी गई चेतावनी लगता है अपना रंग दिखाने लगी है। कुछ रोज पहले ही नूंह और उसके आसपास के इलाके के तमाम गांवों के सरपंचों के साथ बैठक की थी। उस बैठक में एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने खुल्लम खुल्ला चेतावनी दी थी कि जो कोई नूंह की हिंसा में शामिल था, वो खुद अपने आप पुलिस के सामने आ जाए या कोर्ट में जाकर सरेंडर कर दे...तो नुकसान ज्यादा नहीं होगा...लेकिन एसपी की बात उन लोगों ने नहीं सुनी जिनका कोई न कोई रोल हिंसा और उपद्रव में था। लिहाजा अब एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने अपने तौर तरीकों से काम करना शुरू कर दिया है। तभी तो पुलिस ने दो आरोपियों का एनकाउंटर किया। 

पुलिस एनकाउंटर में जख्मी हुआ आरोपी सैकुल

एनकाउंटर में एक आरोपी के पैर में गोली लगी

इस एनकाउंटर में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  खबर है कि मुनसैद और सैकूल को पुलिस ने घेरकर एनकाउंटर किया और उसके बाद दोनों  को गिरफ्तार कर लिया। इस एनकाउंटरके दौरान पुलिस की एक गोली से सैकुल का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। 

31 जुलाई को शुरू हुई थी हिंसा

ये बात तो सभी जानते हैं कि हरियाणा के मेवात में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी। और इसी यात्रा के दौरान पथराव की वारदात हुई थी। लेकिन बात तब बिगड़ गई थी जब पथराव के बाद फायरिंग भी हुई। और देखते ही देखते हिंसा बुरी तरह से भड़क गई। उपद्रवियों ने साइबर थाने पर हमला कर दिया और सुरक्षा के लिए खड़ी पुलिस को भी नहीं छोड़ा। नतीजा ये हुआ कि सैकड़ों कारें आग में स्वाह हो गईं और दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की जान चली गई। 

ADVERTISEMENT

हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन

इस भड़कती हिंसा को देखते हुए पुलिस हरकत में आ गई और नूंह के अलावा जहां जहां हिंसा की चिंगारी नज़र आई, वहां वहां के इंटरनेट बंद कर दिए गए। इसके अलावा नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया। इसके बाद शुरू हुआ उपद्रवियों के धरपकड़ का सिलसिला। नूंह में हिंसा से जुड़ी करीब 140 से ज़्यादा FIR दर्ज कर ली गईं और 300 से ज़्यादा लोगों को उपद्रव के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया। इतना ही नहीं नूंह में तो हरियाणा सरकार ने सबक सिखाने की गरज से उन लोगों के घरों में बुलडोजर तक चलवा दिए जिन लोगों पर हिंसा को भड़काने और इसमें शामिल होने का जरा भी शक था। 

नूंह के एसपी की चेतावनी

इसके अलावा बुलडोजर से हरियाणा सरकार ने रोहिंग्याओं के अवैध निर्माण भी जमीदोज कर दिए। उस होटल और रेस्टोरेंट को भी गिरा दिया गया जहां से उपद्रवियों ने पथराव किए थे। लेकिन इस पूरे मामले में असली टर्न उस वक़्त आया जब नूंह के नए एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने गांव के लोगों से मुलाकात की। एसपी ने गांवों के सरपंच से दो टूक कहा कि जो लड़के इस हिंसा में शामिल हैं, उन्हें पहचानते हैं तो उनसे कह दीजिए कि पुलिस के सामने खुद ही आ जाएं। क्योंकि ये बात जान लीजिए कि पुलिस को अपने तरीके से लोगों को ढूंढ़ना आता है। और अगर पुलिस ने अपनी कोशिशों से उपद्रवी लड़कों को ढूंढ़ना शुरू किया तो फिर उनका पुलिसिया अंदाज में ही ट्रीटमेंट होगा। इस बात का बेशक शुरुआती असर नहीं हुआ लेकिन इतना तो तय है कि अब पुलिस के इस ताजा एनकाउंटर के बाद बदमाशों तक एक मैसेज तक पहुँच ही गया कि अब पुलिस किसी भी सूरत मे बख्शा तो नहीं जाएगा। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜