Haryana Crime: स्पा सेंटर में हुई युवक की मौत, परिवार ने कहा उसकी हत्या हुई है
Haryana Crime: हरियाणा के पानीपत में स्पा सेंटर (Panipat) से लाश बरामद हुई है. मृतक के परिवार ने जांच की मांग की है.
ADVERTISEMENT
Haryana Crime: हरियाणा के पानीपत (Panipat) में एक युवक की लाश एक स्पा सेंटर से मिली है. बताया जा रहा है कि युवक स्पा सेंटर में हीटर जलाकर सो रहा था. पुलिस के मुताबिक युवक की मौत दम घुटने से हो गई. जबकि परिजनों को शक है कि ये हत्या का मामला है.
हीटर से लगी सेंटर में आग
जानकारी के मुताबिक जॉनी शहर के पॉश इलाके अंसल में एक स्पा सेंटर में साफ सफाई का काम करता है. ठंड के कारण जॉनी ने स्पा में हीटर चलाया और वहीं सो गया. हीटर की आंच से पास में रखे सोफे में आग लग गई जिसके चलते स्पा सेंटर में धुआ फैल गया. धुआ इतना हो गया कि जॉनी सांस नहीं ले पाया और उसकी मौत हो गई.
परिवार ने जताई हत्या की आशंका
जॉनी के परिवार का कहना है कि दम घुटने से जॉनी नहीं मरा है उसकी किसी ने हत्या करदी है, लेकिन पुलिस के मुताबिक स्पा सेंटर में तमाम सामान जला हुआ था जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि आग के कारण दम घुटा और जॉनी की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT