सोनीपत में हॉरर किलिंग: पिता ने झूठी शान के लिए नाबालिग बेटी का दबाया गला? ऐसे खुला मामला
सोनीपत से सामने आई हॉरर किलिंग की दास्तान, बेटी की गला दबाकर हत्या करने का इल्ज़ाम, ऐसे खुला मामला, पिता के दामन पर बेटी के ख़ून के निशान, हरियाणा में हॉरर किलिंग, HARYANA HORROR KILLING, LATEST CRIME
ADVERTISEMENT
सोनीपत के गांव से आई दिल दहलाती ख़बर
LATEST CRIME NEWS: सोनीपत के गांव भदाना से हॉरर किलिंग का एक सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी झूठी शान की ख़ातिर अपनी नाबालिग बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। ख़बर मिलने के बाद मौके पर पहुँची सदर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। जबकि आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ गांव भदाना में घर में संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिक लड़की की मौत की सूचना पुलिस को मिली थी। लड़की के परिजनों ने बताया कि मौत सीढ़ियों से गिरने की वजह से हुई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल के पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तो सच सामने आ गया।
ADVERTISEMENT
झूठी शान की ख़ातिर खून हो गया पानी
HARYANA HORROR KILLING: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये बात खुल गई कि लड़की की मौत गला दबाने की वजह से हुई। पुलिस ने फौरन लड़की पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
ADVERTISEMENT
पुलिस की तफ़्तीश में ये बात निकलकर सामने आई है कि गांव में ही किसी के साथ लड़की के संबंध हो गए थे जिसकी वजह से घरवालों को बर्दाश्त नहीं हुआ। लड़की के पिता को अपनी इज्ज़त की चिंता ज़्यादा थी लिहाजा लड़की के पिता ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
ADVERTISEMENT
मामले में जांच कर रहे ASP दीप्ति गर्ग के मुताबिक पहली नज़र में ये एक हॉरर किलिंग का मामला लगता है, जिसमें पिता ने झूठी शान के चक्कर में अपनी ऊंची नाक रखने की ख़ातिर बेटी का गला दबा दिया।
ADVERTISEMENT