Haryana Crime: हॉंडा सिटी कार में दी लिफ्ट और 1500 रुपए के लिए कर दी हत्या

ADVERTISEMENT

Haryana Crime: हॉंडा सिटी कार में दी लिफ्ट और 1500 रुपए के लिए कर दी हत्या
social share
google news

Gurugram Crime News: गुरुग्राम पुलिस ने अय्याशी (Debauchery) के लिए सवारी को कार (Car) में लिफ्ट (Lift) देकर लूटपाट करने वाले गैंग (Gang) का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों (Accused) को देवीलाल कालोनी से गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोपियों की पहचान आफताब राजा, कुणाल उर्फ धामा व साहिल उर्फ मुल्ला के रूप में हुई है।

दरअसल कत्ल की ये वारदात तारीख की है जब अंजनी कुमार नाम का शख्स IFFCO चौक पर दिल्ली जाने के लिए कैब का इंतेजार कर रहा था। इसी दौरान टैक्सी गैंग के बदमाश हॉंडा सिटी कार में सवार होकर इफको चौक पहुचे। बदमाशों ने अंजनी को कार से दिल्ली ले जाने की बात की तो अंजनी तैयार हो गए।

अंजनी बदमाशों की नीयत वाकिफ नही थे लिहाजा वो हॉंडा सिटी कार में बैठ गए। कुछ दूर चलने के बाद आरोपियो ने उससे 1500 रुपयों की नगदी व मोबाईल फोन छीन लिया तथा मृतक के फोन-पे से रुपए भी ट्रांसफर करने चाहे। पासवर्ड पूछने पर अंजनी ने इसका विरोध किया तो तीनो ने मृतक के बेटे से फोन करके पासवर्ड पूछना चाहा।

ADVERTISEMENT

फोन पर बातचीत के दौरान मृतक ने अपने बेटे को पासवर्ड बताने से मना कर दिया। तभी आरोपियो ने पाना और लोहे की रॉड से अंजनी कुमार के सिर व पैरों पर कई वार जिससे अंजनी की मौत हो गई। कत्ल के बाद बदमाश अंजनी के शव को गड़ौली इलाके में फेंक कर फरार गए।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜