अमृतसर के पॉश एरिया में मिला हैंड ग्रेनेड, बम स्क्वॉड मौके पर, 15 अगस्त को लेकर हाई अलर्ट!

ADVERTISEMENT

अमृतसर के पॉश एरिया में मिला हैंड ग्रेनेड, बम स्क्वॉड मौके पर, 15 अगस्त को लेकर हाई अलर्ट!
social share
google news

अमृतसर से अमित शर्मा की रिपोर्ट

पंजाब के अमृतसर में 13 अगस्त की सुबह पॉश इलाके में हैंड ग्रेनेड मिला. इसकी जानकारी मिलते ही आसपास हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे बम स्क्वॉड ने हैंड ग्रेनेड को कब्जे में ले लिया है. इसके बाद उसे डिफ्यूज कर दिया गया.

ये मामला अमृतसर के पॉश एरिया रंजीत एवेन्यू का है. शुक्रवार सुबह सफाई कर्मचारी जब वहां सफाई कर रहा था तब उसने हैंड ग्रेनेड को देखा. उसने तुरंत आसपास के लोगों को बताया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. वहां के डीसीपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने मीडिया को बताया कि हैंड ग्रेनेड जैसी एक चीज मिली है. इसकी जांच हो रही है. फिलहाल, बम स्क्वॉड उसकी जांच कर रहा है.

ADVERTISEMENT

बता दें कि 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को मिले आतंकी हमले के अलर्ट के बाद से संदिग्ध घटनाएं बढ़ गईं हैं. अभी जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भी आतंकियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई. इससे पहले, जम्मू-कश्मीर में लगातार कई हमले हुए हैं जिनमें एक बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की भी मौत हो गई थी.

इस घटना के अलावा हाल में ही खुफिया एजेंसी ने कई बड़े शहरों में आतंकी हमले की आशंका जताई है. जिसे देखते हुई कई शहरों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. ऐसे में अमृतसर के पॉश इलाके में मिले हैंड ग्रेनेड के बाद खुफिया एजेंसियां लगातार नजर बनाए हुए हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜