गुरुग्राम मर्डर केस : सिर्फ शक में रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक किए 4 क़त्ल, 1 बच्ची गंभीर
चार हत्याओं के मुख्य संदिग्ध की पहचान एक रिटायर्ड आर्मी प्रोफेशनल राव राज सिंह के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी, बेटे और बहू के साथ रहता है।
ADVERTISEMENT
हरियाणा के गुरुग्राम में 24 अगस्त की सुबह सनसनीखेज घटना सामने आई. इस वारदात की जानकारी उस समय हुई जब एक रिटायर्ड फ़ौजी ने गुरुग्राम पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. उसने बताया कि ताबड़तोड़ हमला कर उसने 4 लोगों को मौत को घाट उतार दिया. वहीं, 3 साल की एक बच्ची अभी जिंदगी और मौत से जूझ रही है.
क्या हुई घटना
ये वारदात गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क इलाक़े में 23 अगस्त की देर रात करीब 2 बजे से शुरू हुई. बताया जा रहा है कि आरोपी रिटायर्ड फौजी ने रात 2 बजे से लेकर तड़के 5 बजे तक इस घटना को अंजाम दिया. आरोपी घर में ही एक के बाद एक लोगों को काटता रहा,
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक़, सुबह तक़रीबन साढ़े 5 बजे राय सिंह नाम का एक रिटायर्ड फ़ौजी थाने पहुंचा. थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के सामने उसने वारदात की जानकारी दी. जिसे जानकर पुलिस चौंक गई. उसने बताया कि 5 लोगों को मारकर वो थाने में सरेंडर करना आया है.
खून के निशान देख पुलिस ने शुरू की जांच
ADVERTISEMENT
ये जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम तुरंत रिटायर्ड फ़ौजी राय सिंह के राजेंद्र पार्क इलाक़े में पहुंची. पुलिस जब घर के एंट्री गेट पर पहुंची तो खून बिखरा पड़ा था. पुलिस की टीम खून के धब्बों को देखते हुए ग्राउंड फ़्लोर के एक कमरे में पहुंची. जहां सुनीता यादव की लाश पड़ी थी. सुनीता आरोपी राय सिंह की बहू थी.
ADVERTISEMENT
पहली मंजिल का दरवाजा तोड़ किए कई क़त्ल
इसके बाद पुलिस पहली मंज़िल पर पहुंचीं. वहां जांच के दौरान पता चला कि आरोपी फौजी ने उस कमरे का दरवाज़ा तोड़कर अंदर दाखिल हुआ था. पहली मंज़िल पर कमरे में फ़र्श पर कृष्ण तिवारी की लाश पड़ीं थी. कृष्ण तिवारी के गले के अलावा पूरे शरीर पर तेज धारदार हथियार से कई वार किए गए थे.
कमरे में बेड पर कृष्ण की पत्नी अनामिका की लाश पड़ी थी. उसे भी ठीक उसी तरह मारा गया था जैसे उसके पति को मारा गया था. कमरे के दूसरी तरफ़ फ़र्श पर कृष्ण तिवारी की 9 साल की बेटी सुरभि और 3 साल की बेटी विधि दोनों लहूलुहान पड़ी हुई थी. पुलिस ने देखा कि सुरभि की सांसे तो थम चुकी थीं लेकिन विधि की सांस चल रही थी. लिहाज़ा पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल रवाना किया.
इसलिए किए 4 क़त्ल
पुलिस की जाँच में सामने आया कि कृष्ण तिवारी अपने परिवार के साथ रिटायर फ़ौजी राय सिंह के यहाँ किराए पर रहता था. राय सिंह को शक था कि उसकी बहू का किरायेदार कृष्ण तिवारी से अवैध संबंध है. बस इसी शक पर उसने इस दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया.
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी राजीव कुमार का कहना है की वो हर एंगल से मामले की जाँच कर रहे हैं. जबकि कृष्ण तिवारी के रिश्तेदारों का कहना है की पांच लोगों की हत्या एक अकेला शख्स कैसे कर सकता है?
शक है कि ज़रूर इसमें राय सिंह के अलावा कोई और भी शामिल है. कृष्ण कुमार बिहार के सिवान का रहने वाला था गुरुग्राम में एक बैंक में सेल्स मैनेजर का काम करता फ़िलहाल उसने कुछ दिन पहले नौकरी छोड़ दी थी और दूसरी नौकरी कि तलाश में था
रिश्तों का क़त्ल : मां-बाप की मौत के बाद परवरिश की, लेकिन एक फोन के लिए बड़े भाई को फावड़े से काट डाला, शव के टुकड़े कर घर में छुपायाएक 'तिलिस्मी सिक्के' ने करा दिया क़त्ल! चार दोस्तों की हैरान कर देने वाली कहानीमर्डर मिस्ट्री : दुबई से सुपारी, कर्नाटक में क़त्ल, लेकिन चाय के 2 कप ने खोला राज़ADVERTISEMENT