जेल से निकली मौत की सुपारी ने उड़ाई पुलिस की नींद, गुरुग्राम के DSP का ये है सनसनीख़ेज़ खुलासा

ADVERTISEMENT

जेल से निकली मौत की सुपारी ने उड़ाई पुलिस की नींद, गुरुग्राम के DSP का ये है सनसनीख़ेज़ खुलासा
social share
google news

गुरुग्राम से नीरज वशिष्ट की रिपोर्ट

LATEST CRIME NEWS: हरियाणा में पुलिस महकमा इस वक़्त एक अजीबो-ग़रीब हाल में फंसा है। क्योंकि जो सच्ची ख़बरें उसके कानों तक पहुँच रही हैं, उन पर यकीन करने को उसका दिल नहीं कर रहा और यकीन न करने की भी कोई वजह नज़र नहीं आ रही। इसके अलावा अगर वो उन ख़बरों पर यकीन करें भी तो कार्रवाई किसके ख़िलाफ़ करे क्योंकि जिनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी है वो तो पहले से ही जेल की काल कोठरी में हैं। और जिनके ख़िलाफ़ वो बात निकली है, उनका कोई अता पता नहीं मिल रहा।

दिमाग को उलझन में डालने वाले इस क़िस्से के बारे में खुलासा किया था गुरुग्राम के STF के डीएसपी सुरेंद्र कीन्हा ने। क्योंकि जिस उलझन का ज़िक्र उन्होंने किया वो किसी भी लिहाज से मामूली तो नहीं हो सकती। पुलिस के आला अफ़सर इन दिनों इस बात को लेकर बेहद परेशान हैं कि जेलों में बंद गैंगस्टर अपने दुश्मनों के लिए जेलों से मौत की सुपारी दे रहे हैं। और जेल के अंदर बैठे बिठाए अपने दुश्मनों का सफ़ाया कर रहे हैं।

ADVERTISEMENT

जेलों से निकल रही मौत की सुपारी

CRIME STORY HARYANA: असल में डीएसपी सुरेंद्र कीन्हा ने पलवल के गैंगस्टर यशबीर की हत्या के सिलसिले में एक खुलासा किया। पुलिस के अफसर के मुताबिक हिमाचल के बद्दी से जब मोस्टवांटेड शूटर्स मनोज और राहुल को जब गिरफ़्तार किया तो जिस रहस्य से इन दोनों ने पर्दा उठाया, वो बेहद चौंकाने वाला निकला। STF के डीएसपी के मुताबिक़ जेल में बंद गैंगस्टर कौशल ने ही यशबीर की हत्या की सुपारी दी थी।

ADVERTISEMENT

लेकिन डीएसपी सुरेंद्र कीन्हा ने ये बात कहकर सभी को बुरी तरह चौंका दिया कि जेल में बंद गैंगस्टर कौशल के अलावा टेक चंद और पंजाब के दूसरे गैंगस्टर के इशारे पर जेल के बाहर आज़ाद घूम रहे उनके शॉर्प शूटर उनके बताए गए निशान पर निशाना लगाकर एक तरह से उनके दुश्मनों का ख़ात्मा कर रहे हैं।

ADVERTISEMENT

दो शॉर्प शूटर की गिरफ़्तारी से हुआ ख़ुलासा

GURUGRAM CRIME: लेकिन इससे भी ज़्यादा चौंकानें वाली बात तो ये निकली कि दोनों गिरफ़्तार किए गए मोस्टवांटेड शूटर्स 2021 में पलवल में हुई एक हत्या के बाद से ही फरार चल रहे थे।

बकौल DSP असल में ये इलाक़े में अपना सिक्का जमाने की एक अलग तरह की कवायद है। जेल से निकलती मौत की सुपारियों को लेकर पूरा पुलिस महकमा परेशान है। क्योंकि इस हरक़त में खबरों के लीक होने या वारदात से पहले मुखबिरी की गुंजाइश की ख़त्म हो जाती है। असल में गैंगस्टर जिस भी तरीक़े से अपने शॉर्प शूटर तक पैग़ाम पहुँचाता है, उसे बीच में कहीं कोई ब्रेक नहीं कर पाता।

इलाक़े में सिक्का जमाने का नया फ़ॉर्म्यूला

CRIME NEWS IN HINDI: इसमें एक बड़ी भूमिका स्मार्ट फोन की भी है। क्योंकि इसमें बीच के लोगों की कड़ी पूरी तरह से साफ हो जाती है। गैंग का सरगना सीधे अपने शूटर को टारगेट देकर ख़ामोश हो जाता है। काम ख़त्म होने के बाद पुलिस का काम बढ़ जाता है।

इस पूरे चक्कर में STF के डीएसपी को लगता है कि कहीं न कहीं पुलिस महकमें और जेल प्रशासन दोनों ही जगह कोई लीकेज है, जिसकी वजह से भी गैंगस्टर्स के किसी भी इरादे की भनक न तो पुलिस महकमे को और न ही जेल प्रशासन को मिल पाती है। ज़ाहिर है इस बारीक़ ख़ामी को जब तक दूर नहीं किया जाता तब तक ये गैंगस्टर ऐसे ही अपना काम करते रहेंगे। लेकिन STF के डीएसपी का कहना है कि अब अगर अपराधी डाल डाल घूम रहे हैं तो पुलिस भी पात पात है। जल्दी ही ये सब हम बंद करने में कामयाब हो जाएंगे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜