गुरुग्राम में 4 क़त्ल के आरोपी रिटायर्ड फ़ौजी ने क्यों दी जान? रौंगटे खड़े करनेवाले चौहरे हत्याकांड में आया चौंकानेवाला मोड़

ADVERTISEMENT

गुरुग्राम में 4 क़त्ल के आरोपी रिटायर्ड फ़ौजी ने क्यों दी जान? रौंगटे खड़े करनेवाले चौहरे हत्याकांड...
social share
google news

गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क इलाक़े में पिछले महीने यानी 24 अगस्त को हुए चार क़त्ल की एक वारदात ने हर किसी को दहला दिया था। आपको शायद याद हो कि क़त्ल का इल्ज़ाम एक रिटायर्ड फ़ौजी पर लगा था, जिसने खुद ही थाने में जाकर सरेंडर करने के साथ-साथ इस रौंगटे खड़े करनेवाले जुर्म की बात कबूल की थी लेकिन अब इस मामले में एक नया ट्विस्ट आ गया है।

जेल में बंद क़त्ल के इस मुल्ज़िम यानी राव राय सिंह ने अपने बैरक में गमछे से फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली है। सोमवार रात को हरियाणा के भोंडसी जेल कर्मियों ने उसकी लाश बैरक के बाथरुम में देखी और मौत के इस मामले में नए सिरे से जांच की शुरुआत की गई।

24 अगस्त को हुई थी सनसनीखेज घटना

ADVERTISEMENT

गुरुग्राम में 24 अगस्त को देर रात रिटायर्ड फौजी ने अपनी बहू और किराएदार के बीच नाजायज़ रिश्तों के शक में सात साल की एक बच्ची समेत चार लोगों को बेरहमी से काट कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था।

65 साल के रिटायर्ड फौजी राव राय सिंह को कथित तौर पर ये शक था कि उसकी बहू सुनीता यादव के उनके किराएदार कृष्ण तिवारी से नाजायज़ रिश्ते हैं। और इसी गुस्से में उसने बहू के साथ-साथ कृष्ण तिवारी, कृष्ण की पत्नी अनामिका तिवारी और उनकी सात साल की बेटी सुरभि की धारदार हथियार से हमला कर जान ले ली थी।

ADVERTISEMENT

गुरुग्राम मर्डर केस : सिर्फ शक में रात 2 बजे से सुबह 5 बजे तक किए 4 क़त्ल, 1 बच्ची गंभीर

...तो कई राज़ हो गए दफ़्न

ADVERTISEMENT

इस हमले में किराएदार की तीन साल की बेटी विधि भी बुरी तरह घायल हुई थी। जिसका अब भी इलाज चल रहा है। लेकिन ये तो इस वारदात का एक पहलू है। दूसरे पहलू के तौर पर प्रॉपर्टी विवाद को देखा जा रहा है। राव राय सिंह की बहू सुनीता के घरवालों ने अपनी बेटी समेत चार लोगों की मौत में राय सिंह के साथ-साथ उसके बेटे आनंद सिंह पर भी इल्ज़ाम लगाया था।

बहू के घरवालों का कहना है कि आनंद भी इस क़त्ल की वारदात में शामिल है। फिलहाल पुलिस उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है। लेकिन अब राव राय सिंह की खुदकुशी से, कई राज़ हमेशा-हमेशा के लिए दफ़्न हो गए हैं।

तब इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंचा था और उसने अपना जुर्म कबूल लिया था। राव राय सिंह के थाने पहुंचने के बाद मौके पर पहुंची ने मकान की पहली मंजिल पर राय सिंह की पत्नी व पोती को ज़िंदा पाया, लेकिन बहू सुनीता की लाश वहीं पड़ी थी। जबकि दूसरी मंजिल पर किराएदार कृष्ण, उसकी पत्नी और दो बेटियां लहूलुहान मिले। इनमें एक बेटी की जान जा चुकी थी।

17 साल पहले किया था क़त्ल, 17 साल बाद मृतक की आत्मा ने किया परेशान तो कबूला पुलिस के सामने जुर्म भारत में हर 10वें क़त्ल की वजह लव-अफेयर और अवैध-संबंध, NCRB की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜