Chain Snatching: सुबह सवेरे से ही गुरुग्राम में बाइक सवार झपटमारों की फैल जाती है दहशत
Chain Snatching: गुरुग्राम (Gurugram) के पॉश इलाक़ों में स्नैचिंग की दहशत फैली है। बाइक सवार बदमाश सुबह सुबह लोगों को निशाना बना रहे। CCTV में दिख रहे स्नैचर को लेकर पुलिस (Police) का राग वही पुराना।
ADVERTISEMENT
Latest Crime News: गुरुग्राम (Gurugram) में राह चलते लोगों को हथेली पर जान लेकर चलना बेशक न हो लेकिन अपने क़ीमती सामानों पर आंख नाक कान हाथ पैर यानी जितनी भी इंद्री उस पर टिकाई जा सकती हों टिकाना बेहद ज़रूरी है क्योंकि इस शहर में बाइक सवार (Bike rider) झपटमारों (Chain Snatcher) का एक तरह से आतंक फैल गया है।
पूरे शहर में जिस गली जिस मोड़ या चौराहे से गुज़रो तो कोई न कोई क़िस्सा कराहता हुआ मिल जाता है। किसी की चेन लुट जाती है तो किसी का लेपटॉप। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि बाइक सवार झपटमारों ने शहर के पॉश इलाकों को अपना निशाना बनाया है। लोगों के पास सिवाय आंसु बहाने के लिए कुछ नहीं बचता। और पुलिस है बस एक शिकायत लिखने का अहसान भर कर देती है।
बीते 24 घंटों के दौरान गुरुग्राम के पॉश इलाके खेड़कीदौला, सुशांत लोक और गॉल्फ कोर्स इलाक़े में चेन स्नैचिंग की तीन वारदात हुई और तीनों ही वारदात सुबह के वक़्त हुई जब लोग सुबह सुबह अपने सेहत बनाने के लिए सैर पर निकले थे। उनकी सेहत का तो पता नहीं अलबत्ता उनकी जेब की सेहत ज़रूर बिगड़ गई।
ADVERTISEMENT
Gurugram Crime News: खेड़कीदौला में सेक्टर 29 में एक HDFC बैंक की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और एक महिला को बाइक सवार झपटमारों ने अपना शिकार बनाया तो सुशांत लोक में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक साहब इन काले मशीनी घोड़े पर सवार शातिरों से लुट गए। हालांकि इनमें से दो वारदात ऐसी भी हैं जिनमें चेन स्नेचर्स की कुछ तस्वीरें CCTV कैमरे ने देख ली।
सेक्टर 82 में आशा यादव नाम की महिला सुबह 5.45 पर अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी। अपने घर से निकलकर कर चंद कदम ही चली होंगी तभी बाइक सवार दो लड़कों ने उन पर झपट्टा मारा और गले में पड़ी चेन छीन कर फरार हो गए। ठीक इसी तरह पॉश इलाक़े सेक्टर 29 में MLA फ्लैट्स के ठीक सामने HDFC बैंक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आशीष गुप्ता हर रोज की तरह साढ़े पांच बजे साइकिल से निकले।
ADVERTISEMENT
कुछ दूर चलने पर उन्हें ऐसा लगा कि कोई उनका पीछा कर रहा है। और जैसे ही आशीष गुप्ता ने MLA फ्लैट्स की तरफ अपनी साइकिल मोड़ी तो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। उन लोगों ने न सिर्फ आशीष गुप्ता से चेन छीनी बल्कि उनके साथ मारपीट भी की।
ADVERTISEMENT
Gurugram Under Threat: ये शिकायतें जैसे ही गुरुग्राम पुलिस के पास पहुँची, तो पुलिस ने शिकायत तो दर्ज कर ली और मरहम के तौर पर मीठे बोल से ये कहकर फिलहाल के लिए बला टाल दी कि जल्दी ही झपटमार पकड़े जाएंगे। फिलहाल तो पुलिस के पास एक सीसीटीवी फुटेज के अलावा चंद शिकायतें ही हैं...मगर शहर के लोगों में भरी दहशत को दूर करने का उनके पास फिलहाल कोई उपाय नहीं।
ADVERTISEMENT