गुजरात में इस बीजेपी नेता की दिनदहाड़े हत्या, सरेआम 4 हमलावरों ने गोलियों से भूना, मंदिर के बाहर हुई घटना

ADVERTISEMENT

गुजरात में इस बीजेपी नेता की दिनदहाड़े हत्या, सरेआम 4 हमलावरों ने गोलियों से भूना, मंदिर के बाहर हु...
Bhatiya Janta Party Valsad Vice President Shailesh Patel murder
social share
google news

गुजरात से गोपी घांघर की रिपोर्ट

Gujarat Valsad BJP Shailesh Patel Murder : गुजरात के वलसाड में एक बीजेपी नेता की सनसनीखेज तरीके से हत्या (Murder) कर दी गई. जिस नेता का मर्डर हुआ उनका नाम शैलेष पटेल (Shailesh Patel) था. वो बीजेपी के वलसाड के स्थानीय तौर पर उपाध्यक्ष (Valsad Vice President Murder) पद पर हैं. इस नेता की हत्या वलसाड जिले के राता इलाके में हुई. सोमवार यानी 8 मई की सुबह शैलेष पटेल अपने परिवार से साथ सुबह शिव मंदिर गए थे. वहां से पूजा करके वो लौट रहे थे तभी बाइक सवार हमलावरों ने उनपर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि 4 राउंड फायरिंग हुई. जिससे बीजेपी नेता शैलेष पटेल लहुलूहान होकर गिर गए. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मर्डर के बाद आरोपी हमलावर बाइक से फरार हो गए.

Bhatiya Janta Party Valsad Vice President Shailesh Patel shot dead

पुरानी रंजिश में बीजेपी नेता की हत्या की आशंका

ADVERTISEMENT

BJP Valsad Shailesh Patel Murder : वलसाड जिले में बीजेपी नेता शैलेष पटेल की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश होने की आशंका जताई जा रही है. पूरी घटना के बारे में बताया गया कि 8 मई की सुबह करीब सवा 7 बजे शैलेष पटेल अपनी पत्नी के साथ शिव मंदिर में दर्शन गए थे. पूजा के बाद शैलेष पटेल मंदिर से बाहर आए और गाड़ी में बैठकर पत्नी के आने का इंतजार करने लगे थे. उसी समय बाइक सवार 4 बदमाश वहां पहुंचे. आशंका जताई जा रही है कि ये बदमाश पहले से वहां पर घात लगाए हुए बैठे थे और उनके आने का इंतजार कर रहे थे. मौका मिलते ही हमलावरों ने शैलेष पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली की आवाज सुनते ही लोग मंदिर से बाहर आए. उनकी पत्नी भी बाहर आईं. तब देखा कि उनके पति शैलेष पटेल पूरी तरह से लहूलुहान हालत में गिरे हुए थे. उन्हें अस्पताल लाया गया लेकिन मौत हो चुकी थी. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर आरोपियों की तलाश कर रही है.

गुजरात में भी यूपी जैसे हत्याकांड से दहशत

ADVERTISEMENT

BJP Valsad Shailesh Patel Murder : यहां के लोगों का आरोप है कि गुजरात में भी यूपी जैसी घटना हो रही है. दिनदहाड़े किसी की हत्या की जा रही है. वो भी एक बीजेपी नेता की हत्या किए जाने से लोगों में रोष है. लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाओं को लेकर पुलिस को और ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜