19 साल की बेटी ने मां का किया मर्डर, रात में प्रेमी को बुलाया था मां की नींद खुली तो रॉड से किए 17 वॉर

ADVERTISEMENT

19 साल की बेटी ने मां का किया मर्डर, रात में प्रेमी को बुलाया था मां की नींद खुली तो रॉड से किए 17 ...
crime news murder
social share
google news

जूनागढ़ से भार्गवी जोशी की रिपोर्ट

Guajarat Murder News : गुजरात के जूनागढ़ में एक महिला की सगी बेटी ने ही बेरहमी से हत्या कर दी. बेटी ने लोहे की रॉड से मां के सिर पर 17 से ज्यादा बार वार किए. जिससे महिला की तड़प तड़पकर मौत हो गई. बेटी ने रात में मां को नींद वाली दवा देकर सुला दिया था. इसके बाद चुपके से प्रेमी को मिलने के लिए बुला लिया था. रात में जब उसका प्रेमी घर आया था तभी मां की नींद खुल गई थी. अब मां इस बारे में किसी और को ना बता दे इसलिए उसने मां को ही मौत की नींद सुला दी. 

पुलिस की गिरफ्त में मीनाक्षी जिसने मां की हत्या की, Photo Credit : Crime Tak

19 साल की बेटी बनी कातिल

Girl murder Mother : ये 19 साल की लड़की है. जिस मां ने 9 महीने कोख में रखा. पढ़ाया लिखाया. इस काबिल बनाया. उसने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उसकी बेटी ही उसका कत्ल कर देगी. बेटी सिर्फ अपने प्रेमी से चुपके से मिलने की खातिर मेरा मर्डर कर देगी. कातिल बेटी का नाम मीनाक्षी है. इसका पूरा परिवार जूनागढ़ के इवनगर गांव में रहता है. इसने 28 मई की रात में अपने प्रेमी को घर पर मिलने के लिए बुलाया था. घर पर सिर्फ बच्चे ही थे. उस दिन परिवार के अन्य बड़े सदस्य कहीं बाहर गए थे. इसलिए उसने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को पहले ही बंद कर दिया था. इसके बाद उसने मां को नींद की दवा दे दी थी. उसे लगा कि मां अब गहरी नींद में होगी. इसके बाद बॉयफ्रेंड को बुला लिया था. लेकिन देर रात में अचानक मां की नींद खुल गई. वो जान गई कि चुपके से बेटी ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए घर में बुलाया है. अब ये बात घर के दूसरे लोगों को अगले दिन पता चल जाएगी. इसलिए उसने मां को ही मारने की साजिश रच डाली.

ADVERTISEMENT

मीनाक्षी की मां जिनके सिर पर लोहे की रॉड से 17 बार हमला किया गया Photo Credit : Crime Tak

रॉड से 17 बार वॉर किए

पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि बेटी ने अपनी मां पर 17 बार लोहे की रॉड से हमला किया था. अगले दिन मौत की खबर मिली तो पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में पता चला कि घर में महिला के अलावा सिर्फ बच्चे ही थे. इसके अलावा कुछ देर के लिए रात में सीसीटीवी भी बंद था. किसी के जबरन घर में आने और मारने की कोई वजह भी नहीं मिली. ऐसे में घर में बड़ी बेटी मीनाक्षी से जब कई तरह के सवाल किए गए तब उसने खुद ही हत्या की बात कबूल कर ली. मीनाक्षी ने कहा कि “मैंने ही अपनी मां को मार डाला है”

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜