19 साल की बेटी ने मां का किया मर्डर, रात में प्रेमी को बुलाया था मां की नींद खुली तो रॉड से किए 17 वॉर
Gujarat Junagadh Murder : 19 साल की मीनाक्षी ने मां का मर्डर किया. नींद की दवा देकर मां को सुलाया फिर प्रेमी को बुलाया. मां जगी तो कर दिया कत्ल.
ADVERTISEMENT
जूनागढ़ से भार्गवी जोशी की रिपोर्ट
Guajarat Murder News : गुजरात के जूनागढ़ में एक महिला की सगी बेटी ने ही बेरहमी से हत्या कर दी. बेटी ने लोहे की रॉड से मां के सिर पर 17 से ज्यादा बार वार किए. जिससे महिला की तड़प तड़पकर मौत हो गई. बेटी ने रात में मां को नींद वाली दवा देकर सुला दिया था. इसके बाद चुपके से प्रेमी को मिलने के लिए बुला लिया था. रात में जब उसका प्रेमी घर आया था तभी मां की नींद खुल गई थी. अब मां इस बारे में किसी और को ना बता दे इसलिए उसने मां को ही मौत की नींद सुला दी.
19 साल की बेटी बनी कातिल
Girl murder Mother : ये 19 साल की लड़की है. जिस मां ने 9 महीने कोख में रखा. पढ़ाया लिखाया. इस काबिल बनाया. उसने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उसकी बेटी ही उसका कत्ल कर देगी. बेटी सिर्फ अपने प्रेमी से चुपके से मिलने की खातिर मेरा मर्डर कर देगी. कातिल बेटी का नाम मीनाक्षी है. इसका पूरा परिवार जूनागढ़ के इवनगर गांव में रहता है. इसने 28 मई की रात में अपने प्रेमी को घर पर मिलने के लिए बुलाया था. घर पर सिर्फ बच्चे ही थे. उस दिन परिवार के अन्य बड़े सदस्य कहीं बाहर गए थे. इसलिए उसने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को पहले ही बंद कर दिया था. इसके बाद उसने मां को नींद की दवा दे दी थी. उसे लगा कि मां अब गहरी नींद में होगी. इसके बाद बॉयफ्रेंड को बुला लिया था. लेकिन देर रात में अचानक मां की नींद खुल गई. वो जान गई कि चुपके से बेटी ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए घर में बुलाया है. अब ये बात घर के दूसरे लोगों को अगले दिन पता चल जाएगी. इसलिए उसने मां को ही मारने की साजिश रच डाली.
ADVERTISEMENT
रॉड से 17 बार वॉर किए
पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि बेटी ने अपनी मां पर 17 बार लोहे की रॉड से हमला किया था. अगले दिन मौत की खबर मिली तो पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में पता चला कि घर में महिला के अलावा सिर्फ बच्चे ही थे. इसके अलावा कुछ देर के लिए रात में सीसीटीवी भी बंद था. किसी के जबरन घर में आने और मारने की कोई वजह भी नहीं मिली. ऐसे में घर में बड़ी बेटी मीनाक्षी से जब कई तरह के सवाल किए गए तब उसने खुद ही हत्या की बात कबूल कर ली. मीनाक्षी ने कहा कि “मैंने ही अपनी मां को मार डाला है”
ADVERTISEMENT