पंजशीर में आजतक : पहाड़ियों के बीच तालिबान के खिलाफ ऐसे अभेद्य किला बना पंजशीर

ADVERTISEMENT

पंजशीर में आजतक : पहाड़ियों के बीच तालिबान के खिलाफ ऐसे अभेद्य किला बना पंजशीर
social share
google news

आजतक संवाददाता अहमद नावेद की खास ग्राउंड रिपोर्ट

अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुके तालिबान की नज़रें पंजशीर इलाके पर हैं, लेकिन इस ज़मीन को जीतना इतना आसान नहीं हैं। जिस पंजशीर (Panjshir) पर दुनिया की नज़रें टिकी हैं, वहां के ताज़ा हालात क्या हैं। आजतक की इस खास ग्राउंड रिपोर्ट में समझिए...पांच शेरों की ज़मीन, वो जगह जहां कोई बाहरी नहीं घुस सका, वो जगह जिसे जीतने में तालिबानी अभी तक सफल नहीं हो सके।

अफगानिस्तान (Afghanistan) का पंजशीर इलाका, जहां से रूस-तालिबान को मात देने वाले अहमद शाह मसूद आते हैं। अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुके तालिबान की नज़रें अब इसी इलाके पर हैं, लेकिन इस ज़मीन को जीतना इतना आसान नहीं हैं, जिस पंजशीर (Panjshir) पर दुनिया की नज़रें टिकी हैं, वहां के ताज़ा हालात क्या हैं। पंजशीर से आजतक के अहमद नावेद की इस खास ग्राउंड रिपोर्ट में समझिए।

ADVERTISEMENT

हिन्दुकश की पहाड़ियों के बीच मौजूद पंजशीर का इलाका एक अभेद्य किला है। ऊंचे पहाड़, संकरी वादियां और पंजशीर नदियां, इस इलाके को सुरक्षा देती हैं. इस इलाके की ओर से जाने वाली हर सड़क पर नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाके मौजूद मिलेंगे, जो ‘पंजशीर के शेर’ अहमद शाह मसूद को देख कर बढ़े हुए हैं।

वहीं, अहमद शाह मसूद जिन्होंने पहले सोवियत यूनियन को हराया और बाद में तालिबानियों को खदेड़ दिया। पॉपुलर रेसिस्टेंस फ्रंट के कमांडर अमीर अकमल का कहना है कि हमारे फ्रंट में जो अधिकतर लड़ाके हैं, वह युवा हैं।

ADVERTISEMENT

ये वो सैनिक हैं, जो सभी के लिए योग्य सिस्टम की चाहत रखते हैं। हमारे पास युद्ध लड़ने के लिए हर तरह की चीज़ मौजूद है, ऐसे में हम तालिबान (Taliban) के खिलाफ जंग के लिए तैयार हैं। नॉर्दर्न एलायंस के सभी लड़ाकों की आवाज़ कुछ इसी प्रकार की है, जो तालिबान के सामने झुकने से इनकार करते हैं।

ADVERTISEMENT

पंजशीर में मौजूद इन लड़ाकों के साथ कंधे से कंधा मिलकर तालिबान का सामना करने अलग-अलग इलाकों से लोग आ रहे हैं। अफगानिस्तान की नेशनल आर्मी में रहने वाले हामिद के मुताबिक, हम अपने मकसद में सेना में रहते हुए काम नहीं हो सके, लेकिन अब हम अपनी सरज़मीं को नॉर्दर्न एलायंस के साथ मिलकर बचाना चाहते हैं।

हालांकि, ताज़ा हालात को देखें तो तालिबान ने पंजशीर घाटी को घेर लिया है। इस घाटी में आने वाले लोगों को सड़कों पर रोका जा रहा है, परवान इलाके में भी तालिबानी कमांडर अब मोर्चा संभाले हुए हैं। यहां पर तैनात तालिबान के कमांडर मुल्लाह खकसार का कहना है कि हमें जब भी हुक्म होगा कि पंजशीर में हमला करना है, हम तैयार बैठे हैं।

हम कोई आतंकी नहीं हैं, हम सिर्फ इस्लाम को मानने वाले लोग हैं। एक तरफ तो पंजशीर में तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के बीच जंग का माहौल बना हुआ है। दूसरी ओर अब बातचीत का सिलसिला भी चल रहा है। तालिबान का कहना है कि वह बातचीत के लिए तैयार हैं और जल्द ही नॉर्दर्न एलायंस के साथ मिलकर मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा। हालांकि, अहमद मसूद की अगुवाई में नॉर्दर्न एलायंस ने साफ किया है कि वह भी शांति चाहते हैं, लेकिन अगर तालिबान जंग चाहेगा तो जंग ही होगी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜