Noida News: पुलिस और मोस्ट वांटेड बदमाश के बीच हुई गोलीबारी, क्रिमिनल हुआ अरेस्ट

ADVERTISEMENT

Noida News: पुलिस और मोस्ट वांटेड बदमाश के बीच हुई गोलीबारी, क्रिमिनल हुआ अरेस्ट
social share
google news

Noida News: गौतमबुध्दनगर (Gautambudh Nagar) के सेक्टर-58 (Sector-58) में देर रात मुठभेड़ में एक बदमाश को पकड़ लिया गया. ये मोस्ट वांटेड बदमाश (Most Wanted Criminal) को पुलिस ने नोएडा से पकड़ा. पुलिस उस वक्त नोएडा के सेक्टर-62 के जयपुरिया प्लाजा के पास चेकिंग कर रही थी. उसी वक्त वहां से एक बाइक गुजर रही थी, पुलिस को शक हुआ को बाइक को रोकने की कोशिश की. पुलिस पर ही हमला करने की कोशिश कर रहा था आरोपी.

पुलिस पर गोली चलाई गई

बदमाश बाइक पर था जब उसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वो गोली चलाते हुए मौके से भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने भी अपनी तरफ से गोली चलाई और गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. पुलिस को बदमाश से चोरी का सामान और असलाह बरामद हुआ है.

कई केस दर्ज है बदमाश के नाम

पुलिस के मुताबिक गोली चलाने वाले बदमाश के पैर में चोट लगी थी. जिसके बाद वो घायल हो गया. बदमाश के पास से चार फोन, देसी तमंचा और एक बाइक बरामद हुई है. घायल बदमाश को हॉस्पिटल ले जाया गया. बदमाश के नाम पर लूट-पाट, चोरी जैसी कई धाराओं पर मामला दर्ज है जिसे अब पकड़ लिया गया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜