चार बच्चों को पानी की टंकी में फेंककर उतार दिया मौत के घाट, फिर खुद भी कूद गई, मगर बच गई
Woman Kills her Four Kids : राजस्थान से एक दिलदहलाने वाला वाकया सामने आया जब एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया। हालांकि महिला का इलाज चल रहा है। इल्जाम है कि महिला ने अपने घरेलू झगड़े की वजह से अपने चार बच्चों को पहले पानी की टंकी में फेंककर उनकी जान ले ली और फिर खुद भी उसमें कूदकर जान देने की कोशिश की लेकिन बच गई।
ADVERTISEMENT
Barmer Rajasthan: क्या कोई मां अपने बच्चों को अपने ही हाथों से मार सकती है? हालांकि इस सवाल के कई पहलू हो सकते हैं लेकिन साधारण तौर पर इस सवाल का जवाब न में ही सामने आता है। यानी माना जाता है कि कुछ अपवादों को छोड़ दें तो आमतौर पर कोई भी मां अपने बच्चों की जान नहीं ले सकती। राजस्थान के बाड़मेर से भी ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है जिसमें जिसमें मां पर ही अपने हाथों से अपनी कोख उजाड़ने का संगीन आरोप लगा। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने चार बच्चों को अपने ही हाथों से पानी की टंकी में फेंका और फिर खुद भी जान देने के इरादे से कूद गई। मगर उसकी जान बच गई उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
चार बच्चों की पानी की टंकी में फेंका
इस वारदात में महिला की पहचान 32 साल की हेमी देवी के तौर पर हुई है जो सदर थाना इलाके के धने का तला गांव की रहने वाला बताई जा रही है। इस हादसे में चारों बच्चों की डूबने से मौत हो गई है, जबकि महिला को बचा लिया गया। वारदात की इत्तेला मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि महिला अपनी घरेलू कलह की वजह से बेहद परेशान थी।
घरेलू झगड़ा बना वजह
पुलिस के मुताबिक टंकी में डूबने से वाले सभी चार बच्चों की मौत हुई है जिनकी उम्र पांच से 11 साल के बीच बताई जा रही है। जिन चार बच्चों की हत्या की गई उनकी उम्र पांच से 11 साल के बीच थी. 9 साल का संजू, 11 साल की मंजू, 7 साल का कृष्णा और पांच साल का दिनेश है। पुलिस के मुताबिक महिला का पति मजदूरी करता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, 2 जून की शाम को घर में झगड़े के बाद हेमी देवी ने अपने चार बच्चों को पानी की खुली टंकी में फेंक दिया और फिर खुद भी उसमें कूद गई।
ADVERTISEMENT
बच्चों के चीखने पर बचाने दौड़े लोग
बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सभी को तुरंत टंकी से बाहर निकालकर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी क्योंकि डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के मुताबिक हेमी देवी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके ठीक होते ही पुलिस उनसे पूछताछ करेगी और इस हादसे में मारे गए चारों बच्चों को उसने टंकी में क्यों फेंका इसके बारे में भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी।
ADVERTISEMENT